सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 बड़े डिस्प्ले और ड्यूल कैमरा सेटअप से हो सकता है लैस
एंड्रायड सोल की एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें गैलेक्सी नोट 8 में में 6.3 इंच का डिस्प्ले होने की बात कही गई है
नई दिल्ली (जेएनएन)। सैमसंग गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस लॉन्च करने के बाद कंपनी साल 2017 की दूसरी छमाही में गैलेक्सी नोट 8 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन को लेकर कई दावे किए जा रहे हैं। इसी बीच एंड्रायड सोल की एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें गैलेक्सी नोट 8 में 6.3 इंच का डिस्प्ले होने की बात कही गई है। साथ ही केजीआई सिक्योरिटी के विश्लेषक के मुताबिक, यह फोन ड्यूल कैमरा सेटअप से लैस होगा। गैलेक्सी नोट 8 में 3X ऑप्टिकल जूम से लैस एक सेंसर 12 मेगापिक्सल का और दूसरा सेंसर 13 मेगापिक्सल का होने की उम्मीद है। यही नहीं, यह ड्यूल OIS को भी सपोर्ट करेगा। आपको बता दें कि इस फोन का कैमरा आईफोन 7 प्लस से काफी बेहतर होने की उम्मीद लगाई जा रही है।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 के डिस्प्ले को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया है। खबरों की मानें तो कंपनी ने इस फोन के डिस्प्ले को बड़ा रखने का फैसला किया था। देखा जाए तो फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स बड़े डिस्प्ले के लिए जाने जाते हैं।
क्या हो सकते हैं फीचर्स?
हाल ही में कॉन्सेप्ट क्रिएटर द्वारा गैलेक्सी नोट 8 की कुछ तस्वीरें साझा की गई थी। जिससे इस फोन में बेजल-लेस डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद की जा रही है। ऐसी ही डिस्प्ले गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस में भी दिया गया है। इस फोन में एस पेन स्टाइलस भी दिया गया है। तस्वीरों के मुताबिक, फोन के निचले हिस्से में स्टाइलस को जगह दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल-लेंस कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। खबरों की मानें तो इससे डिटेलिंग और डेप्थ के साथ फोटोज ली जा सकती हैं। सैमसंग ने गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस के साथ Bixby वॉयस अस्सिटेंट भी लॉन्च किया था। इसे गैलेक्सी नोट 8 में भी दिया जा सकता है। इसका बटन डिवाइस के किनारे पर दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़ें:
सैमसंग गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस की धमाकेदार बिक्री, 1 महीने से कम में बिके 50 लाख स्मार्टफोन्स
भारत में 48000 रैनसमवेयर अटैक की घटनाएं आई सामने: क्विक हील टेक्नोलॉजी
आईफोन 7 पर अमेजन इंडिया दे रहा 20000 रुपये का धमाकेदार ऑफर