Move to Jagran APP

सैमसंग गैलक्सी ऑन नेक्सट बिक्री के लिए उपलब्ध, 15000 रुपये तक के डिस्काउंट के बाद मिल रहा है मात्र 3500 रुपये में

पिछले हफ्ते स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपना नया गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट स्मार्टफोन लांच किया था। ये फोन बिक्री के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 24 Oct 2016 01:31 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। पिछले हफ्ते स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपना नया गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट स्मार्टफोन लांच किया था। ये फोन बिक्री के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है। इस फोन को ग्राहक ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से 18,490 रुपये में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। ग्राहक इस फोन को 15,000 रुपये तक के एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इससे जुड़े कुछ ऑफर्स के बारे में।

क्या है एक्सचेंज ऑफर?

कंपनी इस फोन पर15,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रही है। इसके साथ ही ये फोन नो कॉस्ट ईएमआई के साथ खरीदा जा सकता है। इसके अलावा अगर ग्राहक सिटी बैंक डेबिट या क्रेडिट से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 15 प्रतिशित का अतिरिक्त कैशबैक भी दिया जाएगा। एक्सचेंज ऑफर की राशि ग्राहक के पुराने फोन की मौजूदा हालत पर निर्भर करेगी।

सैमसंग गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट के फीचर्स:

मेटल बॉडी से बने इस फोन में 5.5 इंच की फुल-एचडी डिस्प्ले दी गई है। ये फोन 1.6 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। डुअल-नैनो-सिम सपोर्ट इस फोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन की बैटरी 21 घंटे तक का 3जी टॉकटाइम देती है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके रियर कैमरा में फ्लैश दिया गया है। दोनों ही कैमरे में एफ/1.9 अपर्चर फीचर दिया गया है। बेहतरीन कनेक्टिविटी के लिए इसमें जीपीएस, ब्लूटूथ 4.1, वाइ-फाइ 802.11एन और वाइ-फाइ डायरेक्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़े,

3 नहीं अब 31 दिसंबर तक चलेगा जिओ ऑफर, कंपनी देगी लाइफटाइम फ्री कॉलिंग की सुविधा

25 अक्टूबर से भारतीय मार्केट में उपलब्ध होगा गूगल पिक्सल और पिक्सल एक्सएल

पीछे नहीं रहा पेटीएम भी, दे रहा सबसे सस्ता लैपटॉप, 8000 रुपये है कीमत