Galaxy S7 की असल कीमत है 15 हजार, लेकिन मिलता है 48 हजार में
सैमसंग ने अभी हाल में अपने Galaxy S7 और Galaxy S7 Edge को भारत में लांच किया है और इनकी कीमत क्रमश: 48,900 और 56,900 रुपये है,लेकिन खबरों के अनुसार पता चला है कि इन डिवाइसेज की लागत सिर्फ 15 रुपये है
By MMI TeamEdited By: Updated: Thu, 17 Mar 2016 12:01 PM (IST)
सैमसंग ने अभी हाल में अपने Galaxy S7 और Galaxy S7 Edge को भारत में लांच किया है और इनकी कीमत क्रमश: 48,900 और 56,900 रुपये है,लेकिन खबरों के अनुसार पता चला है कि इन डिवाइसेज की लागत तकरीबन सिर्फ 15 हजार रुपये है।
प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, IHS के बाजार विशेषज्ञ ने बताया कि सैमसंग के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की असल कीमत 15,750 रुपये है, जबकि बाजार में इसे 48 हजार में बेचा जा रहा है। वैसे इस बढ़ी कीमत की वजह आर एंड डी, मार्केटिंग, डिस्ट्रीब्यूशन और सॉफ्टवेयर फीचर्स व अन्य टैक्स को बताया जा रहा है। पढ़े: अब आपका चेहरा बनेगा पासवर्ड, फेस देखते ही हो जाएगी पेमेंट
सैमसंग के दोनों फोन स्क्रीन के मामले में शानदार है।