Samsung जल्द पेश कर सकता है गैलेक्सी S8 का एक्टिव वेरिएंट
आने वाले गैलेक्सी S8 एक्टिव को मॉडल नंबर SM-G8982A के साथ नेटफ्लिक्स पर देखा गया है
नई दिल्ली(जेएनएन)। दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। हाल ही में कंपनी ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी S8 और S8+ स्मार्टफोन को पेश किया है। अब खबर मिली है कि कंपनी गैलेक्सी S8 एक्टिव नाम से एक स्मार्टफोन जल्द ही बाजार में उतार सकती है। हांलाकि कंपनी ने अभी तक इसके बारे में कोई पुष्टि नहीं की है। नेटफ्लिक्स इंटरनेट वेबसाइट पर गैलेक्सी S8 एक्टिव स्मार्टफोन को देखा गया है। इसके साथ ही इसी स्मार्टफोन को यूजर एजेंट स्ट्रिंग में भी देखा गया।
फेमस टिप्सटर रोलैंड क्वांड ने जानकारी दी कि, आने वाले गैलेक्सी S8 एक्टिव को मॉडल नंबर SM-G8982A के साथ नेटफ्लिक्स पर देखा गया है। इसके अलावा वीडियो-स्ट्रीमिंग एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स का कहना है कि यह स्मार्टफोन HDR स्ट्रीमिंग सपोर्ट करता है। लेकिन अब इस लिस्टिंग को हटा दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करेगा। फिलहाल स्मार्टफोन से जुड़ी और कोई जानकारी नही मिल पाई है।
Samsung Galaxy S8 Active SM-G892A seen in User Agent String https://t.co/tR0vaoglEw
— Roland Quandt (@rquandt) 4 May 2017
Netflix says part of S8 fam https://t.co/SaYXJGNLQd pic.twitter.com/uIjqnisGSR