Move to Jagran APP

सैमसंग गैलेक्सी एस8 होगा आईफोन 7 और गूगल पिक्सल से भी सस्ता, 6जीबी रैम होगी खासियत

सैमसंग गैलेक्सी एस8 स्मार्टफोन आईफोन 7 और गूगल पिक्सल से भी महंगा हो सकता है

By MMI TeamEdited By: Updated: Tue, 07 Feb 2017 01:30 PM (IST)
सैमसंग गैलेक्सी एस8 होगा आईफोन 7 और गूगल पिक्सल से भी सस्ता, 6जीबी रैम होगी खासियत

नई दिल्ली। सैमसंग गैलेक्सी एस8 29 मार्च को लॉन्च होने वाला है। एक ऑफिशियल लीक के मुताबिक, यह फोन चीन और कोरियन मार्किट्स में 128जीबी वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, भारत समेत एशियन बाजारों में यह फोन 64जीबी और 128जीबी वेरिएंट के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके 64जीबी वेरिएंट के साथ 4जीबी रैम दी जाने की उम्मीद लगाई जा रही है। हालाकिं, कहा तो यह भी जा रहा है कि इस फोन का 6जीबी रैम वेरिएंट भी लॉन्च किया जाएगा।

सैमसंग गैलेक्सी एस8 की कीमत:

सैमसंग गैलेक्सी एस8 6जीबी वेरिएंट में भी लॉन्च किया जा सकता है। 6जीबी रैम के साथ गैलेक्सी एस8 के 64जीबी मॉडल की कीमत 6088 चीनी युआन यानि करीब 59,000 रुपये होगी। वहीं, 6जीबी रैम के साथ 128जीबी वेरिएंट की कीमत 6488 चीनी युआन यानि करीब 63,000 रुपये होगी। इस फोन के 4जीबी वेरिएंट की कीमत क्या होगी, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है।

गूगल पिक्सल और आईफोन 7 से सस्ता होगा गैलेक्सी एस8:

अगर गौर किया जाए तो गैलेक्सी एस8, गैलेक्सी एस7 के मुकाबले ज्यादा महंगा है। लेकिन अगर हम गूगल पिक्सल और आईफोन 7 के 128जीबी मॉडल की कीमत पर गौर करें, तो गैलेक्सी एस8 इन दोनों फोन्स से सस्ता है। गूगल पिक्सल का 128जीबी वेरिएंट 66,000 रुपये का है। वहीं, आईफोन 7 का 128जीबी वेरिएंट 65,000 रुपये है। हालांकि, गैलेक्सी एस8 की ऑफिशियल कीमत ही इस बात पर ज्यादा रोशनी डाल पाएगी।

सैमसंग ने गैलेक्सी एस8 के डिजाइन को पहले से ज्यादा बेहतर किया है। इसमें कर्व्ड सुपर एमोलेड डिस्पले दिया गया होगा। साथ ही फोन के मेन स्क्रीन पर दिए बटन को भी हटा दिया गया है।

यह भी पढ़े,

गूगल पिक्सल स्मार्टफोन पर फ्लिपकार्ट दे रही 28000 रुपये तक का जबरदस्त डिस्काउंट

स्नैपडील पर मिल रहा सैमसंग गैलेक्सी J5 प्राइम पर Big डिस्काउंट, 13 एमपी कैमरा है खासियत

ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या 20 लाख होने पर एयरटेल दे रही फ्री इंटरनेट डाटा, जानिए कैसे मिलेगा