Samsung गैलेक्सी S8 प्लस प्री ऑर्डर के लिया हुआ उपलब्ध, 6GB रैम और 128 GB स्टोरेज से है लैस
Samsung ने गैलेक्सीं एस8 प्लरस का नया वेरिएंट लॉन्चे कर दिया है। नए वेरिएंट में 6 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोंरेज का विकल्पर प्रदान किया है
नई दिल्ली (जेएनएन)। कोरियन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन गैलेक्सी एस8 प्लस का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी ने नए वेरिएंट को 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया है। ऑनलाइल गैजेड मैगजीन एंड्रायड हेडलाइन्स के मुताबिक, फिलहाल इसे साउथ कोरिया में ही लॉन्च किया गया है। इस फोन के लिए प्री-ऑर्डर शुरु हो गए हैं।
भारत में कर सकते है प्री-आर्डर:
न्यूयॉर्क में लॉन्च करने के एक हफ्ते बाद, सैमसंग ने गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ के लिए भारत में प्री-रजिस्ट्रेशन खोलने का फैसला किया है। अभी इन स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इनके लिए प्री-रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है और ऐसा तभी होता है, जब डिवाइस को देश में जल्द लॉन्च किया जाना हो। प्री-रजिस्ट्रेशन करवाने पर कंपनी आपसे जुड़ी जानकारी के साथ फोन आपका ईमेल आईडी मांग रही है, जिससे वो आपको लॉन्च नोटिफिकेशन्स भेज सके। अभी, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इन फोन को मई में लॉन्च कर सकती है। लेकिन अब प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं, इसलिए हो सकता है कि सैमसंग अपने इन लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन को पहले ही लॉन्च कर दे।
फीचर्स:
फोन के स्पेक्स की अगर बात करें तो गैलेक्सी S8 प्लस में 6.2 इंच QHD+ (1440×2960 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस हैंडसेट में 12MP डुअल पिक्सल रियर कैमरा होगा। वहीं, फ्रंट कैमरा 8MP का है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम कंपनी का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर है। ये ऑक्टा-कोर 10nm प्रोसेसर (फोर कोर क्लॉक्ड 2.3GHz + फोर कोर क्लॉक्ड 1.7GHz) है। Samsung का दावा है कि ये पुराने S7 से 10% ज्यादा फास्ट है। हैंडसेट में 4GB RAM और 64GB इंटरनल मेमोरी होगी। जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकेगा। स्मार्टफोन में 3500mAh की बैटरी होगी, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस हैंडसेट का डायमेंशन 159.5×73.4×8.1mm और वजन 173 ग्राम है।
यह भी पढ़ें:
गूगल ने LG में OLED स्क्रीन बनाने के लिए किया 880 मिलियन डॉलर का निवेश: रिपोर्ट