सैमसंग गैलेक्सी S8 के लिए महज 7 दिनों में हुई 7 लाख से ज्यादा प्री बुकिंग
घरेलू बाजार में सात दिनों में फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी S8 के प्री ऑर्डर की संख्या 7,20,000 से भी ज्यादा हो गई है
नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन दिग्गज कंपनी सैमसंग अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी S8 और गैलेक्सी S8 प्लस को लेकर काफी दिनों से चर्चा में है। इन स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग्स शुरू हो चुकी है। आपको बता दें कि गैलेक्सी S8 के प्री-ऑर्डर की संख्या पिछले गैलेक्सी S7 को भी पार कर गई है। सैमसंग के मोबाइल कम्युनिकेशंस बिजनेस के अध्यक्ष डॉन्ग-जिन कोह ने बताया कि, घरेलू बाजार में 7 दिनों में फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी S8 के प्री-ऑर्डर की संख्या 7,20,000 से भी ज्यादा हो गई है। जबकि इसके पहले आई रिपोर्ट के मुताबिक, सिर्फ 2 दिनों में इसकी संख्या 5,50,000 पार कर चुकी थी। इसकी बिक्री दक्षिण कोरिया, अमेरिका और कनाडा में 21 अप्रैल से शुरू होगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि गैलेक्सी S8 और गैलेक्सी S8 प्लस भारत में 19 अप्रैल को लॉन्च हो सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी S8 और S8 प्लस के फीचर्स:सैमसंग गैलेक्सी एस8 में 5.8 इंच का क्वाडएचडी+ (1440x2960 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एस8+ में 6.2 इंच का क्वाडएचडी+ (1440x2960 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी ने इन्हें इनफिनिटी डिस्प्ले का नाम दिया है।
कैमरा:
कैमरे की अगर बात करे तो दोनों ही स्मार्टफोन में 12 MP के 'डुअल पिक्सल' रियर कैमरे हैं। इसके साथ 8 MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी S8 और गैलेक्सी S8+ में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट है। ये स्मार्टफोन चुनिंदा मार्किट में एक्सीनॉस 8895 चिपसेट के साथ आएंगे। भारत भी इन्हीं मार्किट में से एक है। दोनों ही स्मार्टफोन 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज के साथ आते हैं, जिन्हें 256 GB तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ में क्रमशः 3000 mAh और 3500 mAh की बैटरी दी गई है। ये फोन नए गियर 360 के साथ चलेंगे, जिसे इस इवेंट में पेश किया गया। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे।
यह भी पढ़ें,
जियो का धन धना धन ऑफर से मुकाबला करने के लिए एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया लाए ये प्लान्स