सैमसंग गैलेक्सी एस8 हो सकता है ब्लूटूथ 5.0 के साथ पहला स्मार्टफोन, जानें क्या होगा खास
सैमसंग गैलेक्सी एस8 स्मार्टफोन एक ब्रैंड न्यू फीचर के साथ मार्किट में कदम रखेगा। खबरों की मानें तो ये नया फीचर आईफोन को कड़ी टक्कर देगा
नई दिल्ली। सैमसंग गैलेक्सी एस8 स्मार्टफोन एक ब्रैंड न्यू फीचर के साथ मार्किट में कदम रखेगा। खबरों की मानें तो यह नया फीचर आईफोन को कड़ी टक्कर देगा। आपको बता दें कि यह फोन ब्लूट्थ 5.0 को सपोर्ट करेगा। यह ऐसा पहला हैंडसेट है जो ब्लूटूथ 5.0 के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही यह फोन दमदार और हाई-एंड स्पेसिफिकेशन्स से लैस होगा। उम्मीद लगाई जा रही है कि यह फोन फरवरी 2017 में लॉन्च किया जाएगा।
ब्लूटूथ 4 और 5 में क्या है अंतर?ब्लूट्थ 5.0 फीचर फास्ट डाटा ट्रांसफर सर्विस देगा। ये फीचर दोगुनी स्पीड, चार गुना रेंज और 8 गुना ब्रॉडकास्ट मैसेज क्षमता मुहैया कराएगा। साथ ही यह फीचर ज्यादा सिक्योर भी है।
सैमसंग गैलेक्सी एस8 के फीचर्स:
इस फोन में 5.8 इंच का सुपर एमोलेड डिस्पले दिया गया होगा। इसका रेजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल होगा। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4जीबी रैम से लैस होगा। इसमें 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई होगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 एमपी का रियर कैमरा और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, खबरों की मानें तो यह फोन एक और वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। जिसमें 6जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर होगा।