Samsung Galaxy S8 में हो सकता है दुनिया का सबसे पावरफुल कैमरा
@Universelce नाम के टिपस्टर ने ट्वीट कर यह बताया है कि सैमसंग गैलक्सी S8 में Sony का IMX333 CMOS कैमरा सेंसर दिया गया है
नई दिल्ली। सैमसंग Galaxy S8 और Galaxy S8+ स्मार्टफोन 29 मार्च को लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी अपनी वेबसाइट पर इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भी करेगी। फोन की लॉन्चिंग से कुछ ही घंटे पहले ये खबर आई है कि इसमें सोनी सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह जानकारी @Universelce नाम के टिपस्टर ने ट्वीट कर दी है। ट्वीट में कहा गया है कि सैमसंग गैलक्सी S8 में Sony का IMX333 CMOS कैमरा सेंसर दिया गया है। साथ ही यह भी बताया गया है कि इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया होगा।
खबरों की मानें तो यह फोन दूसरे फोन्स की तुलना में 4 गुना ज्यादा तेज है। Sony IMX333 Sony सेंसर फुल एचडी रेजोल्यूशन में 1000 fps पर स्लो-मोशन विडियो भी रिकॉर्ड किया जा सकता है। अगर यह दावा सही हुआ हो तो गैलक्सी S8 का कैमरा दुनिया का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन कैमरा होगा।
Samsung Galaxy S8 की कीमत:
खबरों के मुताबिक, गैलेक्सी एस8 की कीमत 799 यूरो यानि करीब 56000 रुपये से शुरु होगी। वहीं, गैलेकीस एस8 प्लस की कीमत 899 यूरो यानि करीब 63300 रुपये होगी। नई गियर वीआर की कीमत 129 यूरो यानि करीब 9000 रुपये होगी। हालांकि, इटली के लीक्स के आधार पर यह कहा जा रहा है कि गैलेक्सी एस8 पहले से ज्यादा महंगा होगा। इसकी कीमत 829 यूरो यानि करीब 58500 रुपये होगी। वहीं, एस8 प्लस की कीमत 929 यूरो यानि करीब 65500 रुपये होगी।
Samsung Galaxy S8 लॉन्च तारीख:
दोनों ही फोन्स 29 मार्च को लॉन्च किए जाएंगे। साथ ही 10 अप्रैल से इसके लिए प्री-ऑर्डर लिए जा सकते हैं। इसके अलावा इस फोन की सेल 28 अप्रैल से शुरु हो सकती है। इस बार कंपनी गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस को सभी मार्किट्स में एक ही समय पर लॉन्च करेगी।
यह भी पढ़े,
जियोनी M6S Plus की स्पेसिफिकेशन्स हुईं लीक, 6 जीबी रैम और 6020 एमएएच बैटरी से हो सकता है लैस
आपके जियो नंबर पर है कितना बैलेंस, इन 12 आसान तरीकों से कर सकते हैं पता
सैमसंग Galaxy Note 7 के रिफर्बिश्ड यूनिट जल्द ही सेल के लिए होंगे उपलब्ध