Move to Jagran APP

प्रीमियम स्मार्टफोन की जंग में एप्पल को पीछे छोड़ सैमसंग बनी नंबर वन

भारतीय बाजार में 2017 की पहली तिमाही में सैमसंग के 48 फीसद मार्किट शेयर हैं। जबकि एप्पल के पास 43 फीसद मार्किट शेयर हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 02 May 2017 04:00 PM (IST)
Hero Image
प्रीमियम स्मार्टफोन की जंग में एप्पल को पीछे छोड़ सैमसंग बनी नंबर वन

नई दिल्ली (जेएनएन)। साउथ कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने भारत में प्रीमियम हैंडसेट्स के मामले में एप्पल को पछाड़ दिया है। भारतीय बाजार में 2017 की पहली तिमाही में सैमसंग के 48 फीसद मार्किट शेयर हैं। जबकि एप्पल के पास 43 फीसद मार्किट शेयर हैं। यह डाटा काउंटरप्वाइंट रिसर्च की रिपोर्ट के आधार पर बताया गया है। वहीं, 2016 की चौथी तिमाही की बात करें तो, प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में सैमसंग के मुकाबले एप्पल के पास 62 फीसद मार्किट शेयर थे। गैलेक्सी नोट 7 की विफलता के बाद सैमसंग के पास 31 फीसद शेयर ही रह गए थे। जनवरी-मार्च 2017 वर्ष में भारत का प्रीमियम सेगमेंट मोबाइल मार्किट में सालाना तौर पर 35 फीसद की बढ़ोतरी हुई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, प्रीमियम सेगमेंट के अलावा मिड-एंड सेगमेंट में सालाना आधार पर 158 फीसद की उच्चतम वृद्धि देखी गई है, जिसमें सैमसंग, ओप्पो, वीवो, जियोनी और मोटोरोला का ज्यादा योगदान रहा। काउंटर रिसर्च स्टेट की रिपोर्ट के मुताबिक, मोबाइल हैंडसेट मार्किट में 2017 की पहली तिमाही के दौरान 6 फीसद की वृद्धि देखी गई है, जिसमें सैमसंग की हिस्सेदारी 26 फीसद, आईटेल की 9 फीसद, माइक्रोमैक्स की 8 फीसद, शाओमी की 7 फीसद और वीवो की 6 फीसद रही।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि इसी तिमाही के आधार पर स्मार्टफोन और फीचर फोन की मोबाइल हैंडसेट शिपमेंट में बराबर की हिस्सेदारी रही। साथ ही कुल स्मार्टफोन शिपमेंट में एलटीई स्मार्टफोन्स की हिस्सेदारी 96 फीसद रही। रिपोर्ट के अनुसार, भारत दुनिया के सबसे बड़े और सबसे तेजी से बढ़ते स्मार्टफोन बाजारों में से एक है। स्मार्टफोन सेगमेंट में 29 मिलियन यूनिट्स के साथ 2017 की पहली तिमाही में 15 फीसद की बढ़ोतरी हुई।

इसी तिमाही के आंकड़ों के आधार पर सैमसंग ने 26 फीसद मार्किट शेयर के साथ अपनी बादशाहत को कायम रखा है। शाओमी पहली बार 13 फीसद के साथ दूसरे नंबर पर, 12 फीसद के साथ वीवो तीसरे नंबर पर, 10 फीसद के साथ ओप्पो चौथे नंबर पर और 8 फीसद के साथ लेनोवो पांचवे स्थान पर रहीं। इन टॉप 5 हैंडसेट ब्रैंड्स ने स्मार्टफोन बाजार में 70 फीसद का योगदान दिया है।

यह भी पढ़ें:

नहीं पड़ेंगी चार्जर और पावर बैंक की जरुरत, वाई फाई से चार्ज हो जाएगा स्मार्टफोन

Jio Effect, ट्राई ने फ्री प्रमोशनल ऑफर के लिए की नए नियमों की शुरुआत

Nokia 3310 की भारत में 17 मई से शुरु हो सकती है शिपिंग, 5 मई से प्री बुकिंग