सैमसंग ने 200 लोगों को फ्री में बांटे Galaxy Note 8 स्मार्टफोन, जानें वजह
सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 के ब्लास्ट होने के बाद से यूजर्स के मन में सैमसंग के फोन्स को लेकर डर बैठ गया था। इसी डर को हटाने के लिए कंपनी ने यह कदम उठाया है
नई दिल्ली (जेएनएन)। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने स्पेन की आईबेरिया एयरलाइंस की फ्लाइट में सफर कर रहे 200 यात्रियों को फ्री Galaxy Note 8 हैंडसेट तोहफे में दिए। इस फोन को काफी दिलचस्प तरीके से बांटा गया। आपको बता दें कि एयरहोस्टेस द्वारा यह फोन सभी यात्रियों की सीट पर जाकर दिया गया। इस फोन की कीमत करीब 67,900 रुपये है।
जानें कंपनी ने फ्री मे क्यों बांटे Galaxy Note 8:
सैमसंग का फ्री स्मार्टफोन्स बांटने के पीछे एक खास मकसद था। पिछले साल गैलेक्सी नोट 7 के ब्लास्ट होने के चलते कंपनी को यह फोन मार्किट से वापस लेना पड़ा था। इससे यूजर्स के अंदर सैमसंग के फोन्स को लेकर एक डर बैठ गया था। कंपनी ने इस नए स्मार्टफोन को फ्री में बांटकर लोगों का यही डर दूर करने की कोशिश की।
Sorpresas y caras cómplices hoy a bordo… ¡Redoble de tambores! Bienvenido #Note8abordo ✈️📱@SamsungEspana pic.twitter.com/qT3Qfyz4nD
— Iberia (@Iberia) 23 October 2017
सैमसंग Galaxy Note 7 में हुआ था ब्लास्ट:
बैटरी चार्जिंग के दौरान इस फोन की बैटरी फटने व धमाकों की कई शिकायतें सामने आई हैं। सुरक्षा के चलते सैमसंग ने दुनिया भर में नोट 7 की बिक्री पर रोक भी लगा दी है और 4 लाख से ज्यादा हैंडसेट्स को वापस मंगवा लिया है। बैटरी फटने की घटनाओं के बाद सैमसंग कंपनी ने लोगों से आग्रह किया है कि जिन्होंने इस फोन को खरीदा है वो जल्द ही इस फोन को स्टोर से बदलवा लें। अगर ग्राहक चाहें तो इस फोन के बदले दूसरा फोन अस्थाई रुप से इस्तेमाल करने के लिए लिया जा सकता है। इस फोन को फ्लाइट में ले जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था।
यह भी पढ़ें:
मात्र 990 रुपये में स्मार्टफोन खरीदने का मौका, फ्लैट समेत एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध