Move to Jagran APP

सैमसंग और शाओमी 2018 में पेश करेंगे ये स्मार्टफोन, जानें क्या होगा खास

अगले वर्ष कई स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाने की तैयारी में हैं। जानें इनके बारे में

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 20 Nov 2017 12:57 PM (IST)
Hero Image
सैमसंग और शाओमी 2018 में पेश करेंगे ये स्मार्टफोन, जानें क्या होगा खास

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग जल्द ही अपने दो नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। खबरों की मानें तो इन फोन्स को वर्ष 2018 में लॉन्च किया जा सकता है। फोन से संबंधित लीक हुई जानकारी के मुताबिक, कंपनी Galaxy S9 के तीन अलग-अलग मॉडल्स Galaxy S9, Galaxy S9+ और Galaxy S9 Mini पर काम कर रही है। इसके अलावा अगले वर्ष और भी कई स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जानें हैं। इनमें शाओमी और नोकिया के हैंडसेट्स भी शामिल हैं। जानें इनके बारे में:

Samsung Galaxy S9, S9 Plus और S9 Mini:

Galaxy S9 का कैमरा 1000 फ्रेम प्रति सेकेंड की क्षमता वाला होगा जिससे हाई-क्वालिटी और सुपर स्लो-मोशन वीडियोज बनाई जा सकेंगी। इसके साथ ही इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप भी दिया जा सकता है। इन फोन्स को स्नैपड्रैगन 835 या 845 एक्सीनोस 9 ऑक्टा-कोर के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। साथ ही दोनों फोन्स में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मैमोरी दी जा सकती है। वहीं, Galaxy S9 को पावर देने के लिए 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है। आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी एस8 की कीमत 689 यूरो है। ऐसे में माना जा रहा है कि Galaxy S9 की कीमत 700 यूरो यानी करीब 53,000 रुपये हो सकती है। वहीं, Galaxy S9 Plus इससे महंगा हो सकता है।

आपको बता दें कि तीनों मॉडल्स में सैमसंग के ड्यूल एज कर्व्ड इनफिनिटी डिस्प्ले दिया जा सकता है। इनके रियर कैमरा में DSLR लेंस का इस्तेमाल किया जा सकता है। खबरों की मानें तो तीनों फोन्स में Exynos 9810 चिपसेट दिया गया होगा। Galaxy S9 का एक वेरिएंट स्नैपड्रैगन 845 से लैस होने की उम्मीद है। साथ ही ये फोन्स एंड्रॉयड 8.0 ऑरियो पर काम करेंगे।

Xiaomi Redmi Note 5:

इस फोन में 6 इंच का फुल एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस फोन के 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस होने की उम्मीद है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की संभावना है। इसके साथ ही फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की नॉन-रीमूवेबल बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.2 नॉगट पर काम करता है।

Nokia Edge:

5.2 इंच के फुल एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ फोन में 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6755 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम दी जा सकती है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3600 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। इसके साथ ही एलईडी फ्लैश के साथ 23 एमपी का रियर कैमरा और 13 एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिया गया होगा। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है।

यह भी पढ़ें:

कम कीमत और 10000mAh बैटरी से लैस ये हैं बेस्ट पावरबैंक

सीक्रेट सेंटा बनकर अपने सहकर्मियों को दे सकते हैं इन गैजेट्स का तोहफा

एप्पल म्यूजिक में दोस्तों को फॉलो करना है आसान, बस कीजिए ये काम