Move to Jagran APP

सैमसंग फैबलेट गैलेक्‍सी ग्रैंड 3 की विशेषताएं हुई लीक

स्‍मार्टफोन व टैबलेट के कंबिनेशन के साथ आ रहे फैबलेट 'ग्रैंड 3' की सूचनाएं इसके लांच होने से पहले ही लीक हो गयी हैं। इसे ग्रैंड सीरीज का सक्‍सेसर माना जा रहा है।

By Monika minalEdited By: Updated: Wed, 05 Nov 2014 01:38 PM (IST)
नई दिल्ली। स्मार्टफोन व टैबलेट के कंबिनेशन के साथ आ रहे फैबलेट 'ग्रैंड 3' की सूचनाएं इसके लांच होने से पहले ही लीक हो गयी हैं। इसे ग्रैंड सीरीज का सक्सेसर माना जा रहा है।

5.5 इंच के डिस्प्ले वाले इस डिवाइस का रेजोल्यूशन 720पी है। इसके अलावा इसमें 1.2 जीएचजेड की क्षमता वाला 64-बिट क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन व एड्रीनो 306 ग्राफिक्स है। इसमें 16जीबी का स्टोरेज है जिसमें 12 जीबी यूजर्स के लिए दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर व 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा डाला गया है।

उम्मीद की जा रही है कि इसमें एंड्रायड 4.4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम डाला जाएगा। अगले वर्ष जनवरी में इसके आधिकारिक रूप से लांच की घोषणा की जा सकती है। इस डिवाइस के लिए 22,990 से 24,990 रुपये तक की कीमत की उम्मीद की जा रही है।

पढ़ें: एंड्रायड लॉलीपॉप से अपडेट होंगे ये डिवाइसेज, देखिए इसमें आपका डिवाइस है या नहीं!


पढ़ें: लाजवाब फीचर्स के साथ लांच मोटोरोला ड्रायड टर्बो स्मार्टफोन