Move to Jagran APP

सैमसंग का नया फ्लिप स्मार्टफोन ऑनलाइन किया गया स्पॉट, फीचर्स हुए लीक

सैमसंग का नया फ्लिप स्मार्टफोन ऑनलाइन सर्टिफिकेशन वेबसाइट टीना पर स्पॉट किया गया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 30 May 2017 02:11 PM (IST)
Hero Image
सैमसंग का नया फ्लिप स्मार्टफोन ऑनलाइन किया गया स्पॉट, फीचर्स हुए लीक

नई दिल्ली (जेएनएन)। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने मोबाइल वर्ल्ड कांफ्रेंस यानि MWC 2017 के दौरान चीन में अपना प्रीमियम फ्लिप फोन डब्ल्यू2017 लॉन्च किया था। इसे फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। इस फोन के नए वेरिएंट को अब एसएम-जी9298 कोडनेम के साथ चीन की सर्टिफिकेशन साइट टीना पर देखा गया है। यह फोन ब्लैक कलर वेरिएंट के साथ लिस्ट किया गया है। यहां इसके स्पेसिफिकेशन्स भी लीक हुए हैं।

ये हो सकते हैं फीचर्स:

लिस्टिंग के मुतबिक, इसमें 4.2 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो 1920 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है। यह फोन 2.15 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू दिया जाएगा। यह फोन एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करेगा। फोन को पावर देने के लिए 2300 एमएएच की बैटरी होगी जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। वहीं, अगर पुराने फोन के बात करें तो यह फोन स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 6 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश, अपर्चर एफ/1.7, पीडीएएफ से लैस 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा सकता है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ग्लोनास और एनएफसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:

मोटो ई4 के फीचर्स और कीमत हुई लीक, 17 जुलाई को हो सकता है लॉन्च

फ्लिपकार्ट समर सेल का दूसरा दिन, आईफोन पर मिल रहा है 29000 रुपये तक का डिस्काउंट

रिलायंस जियो दिवाली तक लॉन्च कर सकता है देशभर में ये नई सर्विस: रिपोर्ट