Move to Jagran APP

सैमसंग कंपनी एक बार फिर बाजार में बेचेगी गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन

स्मार्टफोन निर्माता सैमसंग कंपनी नए गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन को एक बार फिर से बाजार में उतारने जा रही हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 27 Sep 2016 10:21 AM (IST)

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता सैमसंग कंपनी नए गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन को एक बार फिर से बाजार में उतारने जा रही हैं। सिविल एविएशन महानिदेशालय यानि डीजीसीए ने बताया, ”नए स्मार्टफोन्स की बैटरी पर हरे रंग के संकेतक दिए गए हैं जिससे पुराने और नए फोन में अंतर पता लग पाए”। आपको बता दें कि पुराने फोन की बैटरी पर लाल रंग के संकेतक थे। वहीं, कंपनी ने डीजीसीए को आश्वासन दिया है कि नए स्मार्टफोन में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं है और ये पूरी तरह से सुरक्षित है। कंपनी ने डीजीसीए से वादा किया था कि वो 15 सितंबर से पहले भारतीय ग्राहकों को सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन नहीं बेचेंगे।

इसके अलावा सैमसंग ने डीजीसीए से अनुरोध किया है कि वो अपने उस फैसले पर पुर्नविचार करें जिसमें यात्रियों को गैलेक्सी नोट 7 को स्विच ऑन मोड में फ्लाइट में ले जाने पर बैन लगा दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने डीजीसीए से उस फैसले पर भी पुर्नविचार करने के लिए कहा है जिसके तहत गैलेक्सी नोट 2 को स्विच ऑन मोड में फ्लाइट में ले जाने पर बैन है।

गौरतलब है कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 फटने के करीब 35 मामले सामने आए हैं। फोन की बैटरी फटने से लोगों को काफी नुकसान हुआ है। इसी के चलते कंपनी ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन को भारत में बेचने की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है। कंपनी ने अभी गैलेक्सी नोट 7 की री-लांचिंग की तारीखों का भी ऐलान नहीं किया है। वहीं, सैमसंग की सबसे बड़ी प्रतियोगी कंपनी एप्पल 7 अक्टूबर से iPhone 7 की सेल शुरु करेगी।

यह भी पढ़े,

यह क्या! अब रिलायंस जियो सिम कार्ड की होगी होम डिलिवरीः रिपोर्ट

लेनोवो जेड2 प्लस स्मार्टफोन भारत में उपलब्ध, 100 फीसदी कैशबैक समेत शानदार लांच ऑफर्स

जल्दी करें! मोटो का 27000 रुपये का यह फोन मिल रहा महज 3500 रुपये में