शटल ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए लॉन्च किया शटल सेफ, महिलाएं होंगी ज्यादा सुरक्षित
शटल S.A.F.E एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिसमें शामिल तकनीकी फीचर्स की मदद से कई यात्रियों को कई स्तरों पर सुरक्षा प्रदान होगी
नई दिल्ली (अंकित दुबे)। दिल्ली-NCR में यात्रियों की सुरक्षा के लिए बस एग्रिगेटर कंपनी शटल ने शटल S.A.F.E (सिक्योर एंग्जाइटी फ्री एक्सपीरिएंस) पेश किया है। कंपनी के मुताबिक शटल S.A.F.E एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिसमें शामिल तकनीकी फीचर्स की मदद से कई यात्रियों को कई स्तरों पर सुरक्षा दी जाएगी। शटल सेफ घर से निकल कर बाहर काम कर रही महिलाओं को खासा ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसमें कई तकनीकी फीचर्स को शामिल किया गया है जिसकी मदद से यात्री अपने घर तक सुरक्षित पहुंच सकते हैं। इसके साथ ही इसमें यात्रियों को मनोरंजन के लिए वाई-फाई और टीवी जैसी सुविधा भी दी जा रही है।
शटल सेफ में चढ़ने से पहले:
- आपका चेहरा ही चेक-इन के लिए काफी होगा: यह फीचर ड्राइवर और सफर करने वाले दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए प्रमाणीकरण के माध्यम से बोर्डिंग का एक आसान और नया अनुभव प्रदान करता है। यह फीचर पहचान का विवरण उपलब्ध करवाता है, जिसमें सिर्फ अधिकृत ड्राइवर को ही बस चलाने की अनुमति मिलेगी।
- अल्कोहल डिटेक्टर: बस का इग्नीशन, टेक्नोलॉजी आधारित अल्कोहल डिटेक्टर से जुड़ा हुआ है, जो नशे की हालत में ड्राइवर को ड्राइविंग से रोकता है ताकि घटनाओं को होने से रोका जा सके।
यात्रा के दौरान:
- शटल एप में एसओएस (SOS) एवं पैनिक बटन दिए गए हैं। ये बटन यात्रियों को आपातकालीन स्थिति में तुरंत मदद उपलब्घ करवाने में मददगार होगा।
- लाइव सीसीटीवी रिकॉर्डिंग में ऑटो अलर्ट फीचर दिया गया है। अगर बस के अंदर कोई भी खतरे में होगा तो यह कंपनी को इसकी जानकारी दे देगा।
शटल बस से उतरने के बाद:
होमचेक, एक कॉल बैक कॉन्फर्मेशन है जो यह सुनिश्चित करता है कि महिला यात्री सुरक्षित अपने घर पहुंच गई हैं। इतना ही नहीं मिहला की सुरक्षा सिर्फ बस तक ही खत्म नहीं होती, बल्कि यह फीचर इस और आगे तक ले जाता है। यह ऑन डिमांड फीचर है, जिसमें महिला के डेस्टिनेशन तक पहुंचने की पूरी यात्रा पर नजर रखी जाती है।