Move to Jagran APP

करते है स्मार्टफोन का प्रयोग, इन एप से है आपकी जान को खतरा

आप में से अधिकतर सभी के पास स्मार्टफोन होगा| तो अगर आपने अपने स्मार्टफोन में सुरक्षा अलार्म चालू कर रखा है और यह सोच रहे हैं कि वह किसी खतरे में आपकी मदद करेगा तो आपको सावधान होने की जरुरत है

By MMI TeamEdited By: Updated: Wed, 16 Mar 2016 03:44 PM (IST)
Hero Image

आप में से अधिकतर सभी के पास स्मार्टफोन होगा| तो अगर आपने अपने स्मार्टफोन में सुरक्षा अलार्म चालू कर रखा है और यह सोच रहे हैं कि वह किसी खतरे में आपकी मदद करेगा तो आपको सावधान होने की जरुरत है| ऐसा इसलिए क्योंकि बातचीत करने वाले ज्यादातर स्मार्टफोन एप खतरे के वक्त आपकी मदद करने की क्षमता नहीं रखते। एक अध्ययन से यह बात सामने आई है| इस शोध के अनुसार चार प्रसिद्ध स्मार्टफोन एप 'सिरी', कोर्ताना गूगल नाउ और एस व्यॉइस मानसिक, स्वास्थ्य, हिंसा और शारीरिक हिंसा संबंधित कुछ आसान से सवालों का जवाब देने में असफल रहे।

पढ़ें, किसी के भी व्हाट्स एप अकाउंट से खुद को ऐसे करें अनब्लॉक

अधिकतर स्मार्टफोन एप खतरों से बचाने में नाकाम
इस शोध का निष्कर्ष बताता है कि इन उच्च तकनीकों में कुछ सुधार की जरूरत है। यह कृत्रिम सुरक्षा पहरेदार दैनिक जीवन का हिस्सा बनते जा रहे हैं, इसलिए एप निर्माताओं को इनके प्रदर्शन को सुधारना चाहिए।