Move to Jagran APP

6000 रुपये से कम कीमत में अगर बेहतर स्पेसिफिकेशन्स वाला फोन लेना चाहते हैं तो ये हैं कुछ ऑप्शन्स

भारतीय बाजार में आज हर तरह के स्मार्टफोन्स उपलब्ध है। हर स्मार्टफोन कंपनी ये कोशिश कर रही है कि वो कम कीमत में अच्छे फीचर्स से लैस स्मार्टफोन यूजर्स को दे पाए।

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Sat, 20 Aug 2016 10:00 AM (IST)
Hero Image
6000 रुपये से कम कीमत में अगर बेहतर स्पेसिफिकेशन्स वाला फोन लेना चाहते हैं तो ये हैं कुछ ऑप्शन्स
भारतीय बाजार में आज हर तरह के स्मार्टफोन्स उपलब्ध है। हर स्मार्टफोन कंपनी ये कोशिश कर रही है कि वो कम कीमत में अच्छे फीचर्स से लैस स्मार्टफोन यूजर्स को दे पाए। जिसका सीधा फायदा यूजर्स को मिल रहा है। ऐसे में कई स्मार्टफोन्स ऐसे भी हैं जो 6,000 रुपये से कम कीमत में आते हैं और वो भी बेहतर स्पेसिफिकेशन्स के साथ, तो चलिए डालते हैं इन पर एक नजर।

LAVA A68:

इस फोन की कीमत 4,599 रुपये है। ये एक 3जी स्मार्टफोन है जो एंड्रायड मार्शमैलो पर काम करता है। इस फोन में 4.5 इंच का डिसप्ले और 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। ये फोन 1.2GHz क्वाड कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसके साथ ही इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जबकि फ्रंट कैमरा वीजीए है। इस फोन में 1750mAh की लिथियम आयन बैट्री लगी है।

Intex aqua strong 5.1:

इस फोन की कीमत 5599 रुपये है। ये फोन कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध है लेकिन मार्केट में इसे अभी उपलब्ध नहीं कराया गया है। इस फोन में 1 जीबी रैम और 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ये डुअल सिम स्मार्टफोन है। इसमें 5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए (480×854 पिक्सल) का कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास डिस्प्ले लगाया गया है। ये फोन 1Ghz मीडिया टेक एमटी6735 क्वॉड-कोर प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और दो मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 2800 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Intex aqua ring:

ये फोन 3,999 रुपये में अमेजन से खरीदा जा सकता है। इसमें 5 इंच की स्क्रीन के साथ 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे बढ़ा कर 32 जीबी तक किया जा सकता है। ये फोन 1.3 GHz क्वार्टकोर मीडिया टेक प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें ग्राफिक्स के लिए Mali 400 MP2 जीपीयू चिप दी गई है। ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो ओएस पर काम करता है। इसके साथ ही इसमें
एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है और 2450mAh की बैटरी दी गई है।

Panasonic T44 Lite:

3,199 रुपये की कीमत वाला ये फोन 4 इंच की डिस्पले के साथ आता है। इस फोन में 1.3GHz क्वॉड-को प्रोसेसर, 512 एमबी रैम और 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसमें 2400 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर और VGA फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Intex aqua fish:

इंटेक्स ने दुनिया का पहला सेल्फिस ऑपरेटिंग सिस्टम वाला स्मार्टफोन एक्वा फिश लांच किया है जो सेल्फिश 2.0 ओएस पर काम करता है। इस फोन की कीमत 5,499 रुपये है। डुअल सिम सपोर्ट ये फोन 5 इंच की स्क्रीन के साथ आता है। इसके अलावा इस फोन में 1.3GHz क्वार्ड कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 8 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 4G LTE, वाई फाई 802.11, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, यूएसबी जैसे फीचर दिए गए हैं।