Move to Jagran APP

सावधान! स्मार्टफोन का करते हैं इस्तेमाल, तो इस खबर को पढ़कर चौक जाएंगे आप

स्मार्टफोन यूजर्स के बारे में अब एक और नया खुलासा हुआ है, जिसके बारे में जानकर कोई भी चौंक सकता है

By MMI TeamEdited By: Updated: Fri, 29 Jan 2016 12:43 PM (IST)
Hero Image

स्मार्टफोन यूजर्स के बारे में अब एक और नया खुलासा हुआ है, जिसके बारे में जानकर कोई भी चौंक सकता है। यदि आप भी स्मार्टफोन यूज करते हैं तो जरा ध्यान सें देखें क्या आपकी सबसे छोटी उंगली में कहीं घुमाव तो नहीं आ गया है? स्मार्टफोन यूज करने की वजह से बहुत से लोगों को यह समस्या आ रही है। उनकी उंगलियां पिंकी होती जा रही हैं।

पढ़ें, यह है मुफ्त में वोडाफोन 4जी सिम पाने का तरीका

6 घंटे इस्तेमाल करने पर हो सकता है ऐसा
सिडनी मॉर्निंग हेरल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक जो लोग दिन में कम से कम 6 घंटों के लिए स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं, उनके हाथ की सबसे छोटी उंगली में एक छोटा सा घुमाव आ जाता है। इस घुमाव को स्मार्टफोन पिंकी का नाम दिया गया है।
इसलिए आता है उंगली में घुमाव
स्मार्टफोन इस्तेमाल करने की वजह से उंगली में स्थायी टेढ़ापन आ जाए, ऐसा होने की संभावना बहुत कम है। अगर कोई यूजर दिन में 6 घंटों के लिए स्मार्टफोन यूज करता है, तब उसके सॉफ्ट टिशूज पर पड़ने वाले भार की वजह से ऐसा हो सकता है। हाथ की उंगली में यह घुमाव स्मार्टफोन के भार की वजह से आता है, क्योंकि फोन का पूरा वजन इसी उंगली पर टिका रहता है। पार्सन्स के मुताबिक स्मार्टफोन का साइज बढ़ता जा रहा है। अब अंगूठों को फोन इस्तेमाल करने में ज्यादा मूवमेंट करना पड़ता है। अब अगर स्मार्टफोन काम में लेते समय किसी तरह की चोट से बचना है तो इसे लंबे समय तक लगातार इस्तेमाल न करें।