GST के बाद आधे से भी कम कीमत में मिल रहे हैं ये स्मार्टफोन्स, जानिए
GST के स्मार्टफोन कंपनियों ने अपने फोन की कीमतों में 53 प्रतिशत तक की कटौती की है
नई दिल्ली (जेएनएन)। जीएसटी लॉन्च होने के बाद कई कंपनियों ने अपने हैंडसेट्स की कीमतों में कटौती की है। ऐसे में अगर आप नया स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यह काफी अच्छा समय है। दरअसल, कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने अपने हैंडसेट्स की कीमतें घटाई हैं। काफी कम कीमत में स्मार्टफोन मार्किट में उपलब्ध हैं। कंपनियों ने अपने डिवाइस पर 50 प्रतिशत तक की कटौती की है। अभी भी कुछ ऑनलाइन साइट है जो स्मार्टफोन्स पर भारी छूट दे रही हैं। यहां हम ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन पर मिल रहे स्मार्टफोन डिस्काउंट के बारे में जानकारी दे रहें हैं
Intex Aqua Supreme plus
कीमत : 11,900 रुपये
छूट के बाद : 5,499 रुपये
इस फोन में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर मीडियाटेक एमटीके 6737 प्रोसेसर दिया गया है जो एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। इसका रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। 3000 एमएएच की बैटरी वाले इस फोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Honor 5 X
कीमत: 12,999 कीमत
छूट के बाद कीमत: 8,999 रुपये
हॉनर 5 एक्स में 5.5 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। हैंडसेट 64-बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 चिपसेट से लैस है। 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज वाले हॉनर 5एक्स की स्टोरेज को 128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में ड्यूल-एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। हॉनर 5 एक्स में 3000 एमएएच की बैटरी मौजूद है। इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। यह एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है।
Moto G
कीमत: 12,499 रुपये
छूट के बाद कीमत: 9,999 रुपये
मोटोरोला मोटो जी स्मार्टफोन में 4.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड -कोर प्रोसेसर मौजूद है और ये फोन 1 GB रैम के साथ आता है। मोटोरोला मोटो जी एंड्रायड 4.3 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
Apple iPhone 5s
कीमत: 27,000 रुपये
छूट के बाद कीमत: 16,699 रुपये
एप्पल आईफोन 5एस स्मार्टफोन में है 4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 640x1136 पिक्सल है। फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज ड्यूल-कोर प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 1 GB रैम मौजूद है। फोन में फोटोग्राफी के लिए और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
Iphone 6S
कीमत: 50,000 रुपये
छूट के बाद कीमत: 37,599 रुपये
एप्पल आईफोन 6s में 4.7 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है। यह 2GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसके साथ ही इस फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है।
यह भी पढ़ें:
स्मार्टफोन से कीजिए दिल्ली मेट्रो का भुगतान, नहीं होगी टिकट या स्मार्टकार्ड की जरूरत
इन 5 स्मार्टफोन्स पर हुआ 13000 रुपये तक का बड़ा Price Cut, कैशबैक ऑफर भी उपलब्ध