13000 रुपये तक के भारी डिस्काउंट पर बिक रहे स्मार्टफोन, जानिए ऑफर
स्मार्टफोन निर्माता और ई-कॉमर्स कंपनियां स्मार्टफोन्स पर 13,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट की भरमार है। ई-कॉमर्स कंपनियों समेत स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भी हैंडसेट्स को कम कीमत में उपलब्ध करा रही हैं। मुकेश अंबानी की स्मार्टफोन कंपनी LYF ने 10 स्मार्टफोन्स पर 60 फीसद तक के डिस्काउंट का ऐलान किया है। यह डिस्काउंट केवल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट jio.com पर ही दिया जा रहा है। वहीं, इससे पहले अमेजन ने प्राइम डे सेल का आयोजन किया था जिसके बाद फ्लिपकार्ट ने भी स्मार्टफोन्स पर कई ऑफर्स देने की घोषणा की है। तो चलिए सबसे पहले आपको LYF स्मार्टफोन्स पर चल रहे ऑफर्स के बारे में बता देते हैं।
1. LYF Water 1 White:इस फोन की वास्तविक कीमत 17,399 रुपये है। इसे 60 फीसद ऑफ के साथ 6,898 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर पूरे 10,501 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
2. LYF F1S Black:
53 फीसद डिस्काउंट के बाद यह फोन 9,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 20,249 रुपये है। इस फोन पर 10,750 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
3. Samsung A9 Gold pro:
39,900 रुपये के इस फोन को 32 फीसद ऑफ के साथ 26,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर 13,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
4. LYF Water 11 Gold:
4,460 रुपये के डिस्काउंट के साथ इस फोन को 7,249 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन की वास्तविक कीमत 11,699 रुपये है।
5. LYF F1 Black:
इस फोन की वास्तविक कीमत 16,499 रुपये है। इसे 42 फीसद ऑफ के साथ 9,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर पूरे 7,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
अमेजन और फ्लिपकार्ट ने दी 80 फीसद की छूट:
GST क्लीयरेंस सेल के बाद, अमेजन ने भारत में पहली बार प्राइम डे सेल शुरू की थी। हालांकि, यह सेल अब खत्म हो चुकी है। इसका आयोजन 30 घंटों के लिए ही किया गया था। इसी के साथ अब फ्लिपकार्ट ने भी अपनी सेल शुरू कर दी है। फ्लिपकार्ट ने फेस्टिव सेल का आयोजन किया है यहां ग्राहकों को 80 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। कंपनी अपनी साइट पर स्मार्टफोन लॉन्च के अलावा कई प्रोडक्ट्स कैटेगरी में भी छूट दे रही है। इसमें कई ब्रैंड्स जैसे एडिडास, फॉसिल, हाइड, सोनी और सैमसंग सहित कई अन्य कंपनियां शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, एचडीएफसी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड का उपयोग करने वाले यूजर्स को खरीदारी पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट यूजर्स को, PhonePe (जो फ्लिपकार्ट का अपना यूपीआई आधारित भुगतान एप है) से भुगतान करने पर 15 प्रतिशत कैशबैक जीतने का मौका मिल सकता है।
एक टीवी पर एक फ्री:
इसी के साथ ही अमेजन ने सेल में टीसीएल के टेलीविजन पर 'बॉय वन गेट वन फ्री' का ऑफर पेश किया था। प्राइम यूजर्स को TCL के 4K प्योर एंड्रायड स्मार्ट टीवी (55 इंच) की खरीद पर TCL का रेडी टीवी (32 इंच) फ्री अपने साथ ले जाने का ऑफर मिल रहा था।
यह भी पढ़ें: