नवंबर 2017 में बाजार में लॉन्च हो सकते हैं ये 5 स्मार्टफोन्स
अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन बदलने के बारे में सोच रहे हैं तो इस महीने कई हैंडसेट लॉन्च किए जानें हैं, जानें इनके बारे में
नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन बाजार में इस महीने यानी नवंबर में कई फ्लैगशिप हैंडसेट लॉन्च किए जाने की उम्मीद लगाई जा रही है। इनमें ओप्पो और एचटीसी समेत कई कंपनियों के स्मार्टफोन्स शामिल हैं। इस खबर में हम आपको 5 स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस महीने लॉन्च किए जा सकते हैं।
HTC U11 Plus और U11 Life:खबरों की मानें तो कंपनी यू सीरीज के दो हैंडसेट एचटीसी यू11 प्लस और एचटीसी यू11 लाइफ पर काम कर रही है। जहां एचटीसी यू11 प्लस फ्लैगशिप स्मार्टफोन हो सकता है। वहीं, एचटीसी यू11 लाइफ मिडरेंज सेगमेंट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एचटीसी यू11 प्लस में 5.99 इंच डिस्प्ले दिया गया होगा। एक बेंचमार्किंग वेबसाइट पर हुई लिस्टिंग के मुताबिक, इस फोन में 4 जीबी रैम और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया होगा। यह फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करेगा। एचटीसी यू11 लाइफ की बात करें तो इसमें 5.2 इंच डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर दिया गया होगा। साथ ही 3 और 4 जीबी रैम वैरिएंट में इसे पेश किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है।
Oppo R11s:
इस फोन का साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। कंपनी ने इसके प्रोडक्ट पेज को लाइव कर दिया है। इस फोन को रेड कलर के साथ शैंपेन और ब्लैक कलर वैरिएंट में उपलब्ध कराया जा सकता है। फोन के रियर पैनल पर दो सेंसर के साथ एलईडी फ्लैश दिया गया है। साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसमें बेजल लेस डिस्प्ले दिया गया है। फोन की स्पेसिफिकेशन्स के बारें में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। खबरों की मानें तो इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी जा सकती है।
Oppo R11s Plus:
इसमें 6.43 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट और 6 जीबी रैम से लैस है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3880 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। साथ ही इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी।
Gionee M7 Plus:
इसमें 6.43 इंच का फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन के बैक पैनल में स्टेनलेस और का कोमबीनेशन दिया जा सकता है। इस फोन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। इस फोन को फुल स्क्रीन डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: