Move to Jagran APP

वनप्लस और जेनफोन के नए स्मार्टफोन्स इस महीने होंगे मार्किट में लॉन्च, जानें क्या होगा खास

इस महीने दो नए स्मार्टफोन्स, मार्किट में पेश किए जा सकते हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 03 Aug 2017 09:00 AM (IST)
Hero Image
वनप्लस और जेनफोन के नए स्मार्टफोन्स इस महीने होंगे मार्किट में लॉन्च, जानें क्या होगा खास

नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन बाजार में जल्द ही वनप्लस 5 का नया वेरिएंट और आसुस जेनफोन 4 को लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि OnePlus 5 फ्लैगशिप स्मार्टफोन को एक नए कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी जानकारी वनप्लस के आधिकारिक वीबो और भारतीय ट्विटर हैंडल से मिले हैं। वहीं, जेनफोन 4 को 19 अगस्त को फिलीपीन्स में पेश किया जाएगा। कंपनी ने इस फोन का टीजर एक फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया गया है।

वनप्लस 5:

वनप्लस के आधिकारिक वीबो और भारतीय ट्विटर हैंडल पर एक फोटो पोस्ट की गई है जिसमें वनप्लस 5 के लॉन्च किए गए कलर वेरिएंट्स को दिखाया गया है। इसके साथ एक पारदर्शी फ्रेम भी शामिल है। इसके साथ Who is coming? का कैप्शन दिया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस फोन को एक और कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, चीनी सर्टिफिकेशन साइट टीना पर वनप्लस 5 के नए कलर वेरिएंट मिंट गोल्ड को दिखाया गया है।

वनप्लस 5 की भारत में कीमत:

अमेरिकी मार्किट की तुलना में यह फोन भारतीय मार्किट में कुछ महंगा है। भारत में वनप्लस 5 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है। इसका दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 37,999 रुपये है।

आसुस जेनफोन 4:

खबरों की मानें तो यह फोन तीन वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। इनमें जेनफोन 4 प्रो, जेनफोन 4 और जेनफोन 4 सेल्फी प्रो शामिल है। रिपोर्ट्स की मानें तो जेनफोन 4 प्रो में 5.7 इंच डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया होगा। इसके साथ ही जेनफोन 4 और जेनफोन 4 सेल्फी प्रो को मिड और लो बजट सेगमेंट में पेश किया जा सकता है। इससे पहले लीक हुई जानकारी के मुताबिक, जेनफोन 4 सेल्फी एंड्रायड 7.1.1 नॉगट पर कम करेगा। इसमें 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह फोन स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

जियो लाया 3 करोड़ लोगों को वाई फाई देने का प्लान, नहीं लगेगा कोई चार्ज

बीएसएनएल की राखी पर सौगात, 74 रुपये में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 1GB डाटा

ई कॉमर्स वेबसाइट स्मार्टफोन्स पर दे रहीं Big डिस्काउंट, 999 रुपये से भी कम में मिल रहा हैंडसेट