स्मार्टफोन बाजार में 2018 तक 62 फीसदी बढ़ जाएगी मोबाइल की बिक्री: रिपोर्ट
डिवाइसों की बढती मांग को देखते हुए देश में 2018 तक सभी मोबाइल फोन की बिक्री में 62 फीसदी तक बढ़ोतरी हो सकती है
नई दिल्ली (जेएनएन)। देश में स्मार्टफोन के बढ़ते चलन को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि साल 2018 तक मोबाइल फोन की बिक्री 62 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी। रिसर्च फर्म गार्टनर के अनुसार, “सरकार द्वारा डिजिटल मुद्रा पर जोर देने और इन डिवाइसों की बढती मांग को देखते हुए देश में 2018 तक सभी मोबाइल फोन्स की बिक्री में 62 फीसदी तक बढ़ोतरी हो सकती है।” रिपोर्ट में कहा गया है कि, “भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 4G रोलआउट होने के बाद से स्मार्टफोन की मांग बढ़ती जा रही है। कई विकसित बाजारों में स्मार्टफोन के पहुंचने के साथ, दुनिया के तीसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार में निरंतर वृद्धि भारत को एक आकर्षक बाजार बनाती है।”
इसमें कहा गया है कि साल 2018 तक भारत की कुल मोबाइल फोन बिक्री में स्मार्टफोन का हिस्सा 62 फीसद होने की संभावना है। रिपोर्ट यह भी बताती है कि डिजिटल मुद्रा के लिए सरकार की ओर से प्रोत्साहन, जैसा कि लोग डिजिटल भुगतान की विधियों को अपनाने के प्रति सजग हुए हैं, के साथ ही डिजिटल करेंसी को बढ़ावा देने से स्मार्टफोन के लिए नया विकल्प खुला है जो कि स्मार्टफोन की तेज मांग को सहारा देगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग और एप्पल जैसे ग्लोबल वेंडर ने बाजार में अपने शेयरों को बढ़ाने की योजना बनाई है, जबकि प्रमुख चीनी निर्माताओं, जैसे कि जियोनी, हुआवे, ओप्पो, वीवो, शाओमी, लेनोवो ने विकास के अवसरों का फायदा उठाने के लिए बड़े निवेश किए हैं। गार्टनर के रिसर्च डायरेक्टर अंशुल गुप्ता ने कहा, "डिवाइस निर्माताओं से बाजार पर विशेष ध्यान देने को कहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वो अपेक्षा करते हैं कि अधिक अनुकूलित स्मार्टफोन बाजार में इसे लाया जाए ताकि इस उच्च प्रतिस्पर्धी बाजार में जीतने के लिए हम महत्वपूर्ण बने रहें"। कंपनी ने इस बात पर गौर किया है कि यूजर अब स्मार्टफोन में अच्छे फीचर पाने के लिए ज्यादा रूपये भी खर्च करने को तैयार हैं।
यह भी पढ़ें:
वोडाफोन अपने यूजर्स को दे रहा हर महीने 3 जीबी 4जी डाटा बिल्कुल मुफ्त