17000 रुपये से कम कीमत में ये हैं बेहतरीन फीचर्स से लैस स्मार्टफोन्स
हम खास आपके लिए इस प्राइस रेंज के बेहतरीन स्मार्टफोन की लिस्ट लाएं हैं। ऐसे में अगर आप नया स्मार्टफोन लेने का मन बना रहे हैं, तो ये लिस्ट आपके बेहद काम आ सकती है
नई दिल्ली। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में हर साल कई नए हैंडसेट्स दस्तक देते हैं। ये हैंडसेट्स दमदार फीचर्स से लैस होते हैं। बाजार में आज कई प्राइम सेगमेंट के स्मार्टफोन्स मौजूद हैं, जिनकी कीमत 17,000 रुपये से कम है। हम खास आपके लिए इस प्राइस रेंज के बेहतरीन स्मार्टफोन की लिस्ट लाएं हैं। ऐसे में अगर आप नया स्मार्टफोन लेने का मन बना रहे हैं, तो ये लिस्ट आपके बेहद काम आ सकती है।
हॉनर 6X
कीमत- 15,999 रुपये
इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्पले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर किरीन 655 प्रोसेसर से लैस है। इसमें हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट दिया गया है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोन में 3340 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी दो दिन का टॉकटाइम दे सकती है। इसके साथ ही 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
मोटोरोला मोटो G5 प्लस
कीमत- 16,999 रुपये
इसमें 5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 65 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 12 मेगापिक्सल का 'द मोस्ट एडवांस्ड' रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 3000 एमएएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है।
नूबिया जेड11 मिनी एस
कीमत- 16,999 रुपये
इसमें 5.2 इंच का एचडी डिस्पले दिया गया है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज LPDDR3 ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 और 128 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 200 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
लेनोवो P2
कीमत- 16,999 रुपये
इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्पले दिया गया है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम 625 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसमें 5100 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी J7 प्राइम
कीमत 15,290 रुपये
फोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जिसके ऊपर 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 का प्रोटेक्शन मौजूद है। यह फोन 1.6 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह डुअल सिम स्मार्टफोन है। यह फोन एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करता है।
यह भी पढ़े,
सैमसंग का Bixby अब देगा एप्पल के Siri को कड़ी टक्कर, जानें इसके बारे में विस्तार से
जानें Micromax Dual 5, OnePlus 3T और Oppo F3 Plus में से कौन सा स्मार्टफोन है आपके लिए बेहतर
पिछले कुछ समय में आए ये हैं टॉप 5 प्रीमियम स्मार्टफोन्स की लिस्ट