Move to Jagran APP

शानदार कैमरा क्वालिटी से लैस ये हैं 5 डुअल कैमरा स्मार्टफोन की लिस्ट, जानें विस्तार से

हम आपको 5 ऐसे फोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें डुअल रियर कैमरा की खूबी दी जाती है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Sun, 09 Apr 2017 11:00 AM (IST)
Hero Image
शानदार कैमरा क्वालिटी से लैस ये हैं 5 डुअल कैमरा स्मार्टफोन की लिस्ट, जानें विस्तार से

नई दिल्ली। आमतौर पर कुछ लोग मोबाइल फोन की कैमरा क्वालिटी को ज्यादा तवज्जो देते हैं। ऐसे ही यूजर्स को ध्यान में रखते हुए भारतीय बाजार में कई ऐसे स्मार्टफोन मौजूद हैं, जिनमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा की मदद से आप शानदार क्वालिटी की फोटोज खींच सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको 5 ऐसे फोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें डुअल रियर कैमरा की खूबी दी जाती है।

1- ऑनर 6X (कीमत-12,999 रुपये):

फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 एमपी + 2 एमपी का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें 8 एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर हिसिलिकॉन किरिन 655 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। साथ ही इसमें 32 जीबी की स्टोरेज और 3340 एमएएच की बैटरी दी गई है।

2- कूलपैड कूल 1 (कीमत-12,999 रुपये):

इस फोन में f/2.0 अपर्चर के साथ डुअल 13 एमपी रियर कैमरा दिया गया है, जो फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ डुअल एलईडी फ्लैश से लैस है। साथ ही इसमें 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी और 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट हैं।

3- हुआवे P9 (कीमत-39,999 रुपये):

इसमें 12 एमपी का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। फोन के कैमरे की क्वॉलिटी शानदार है। फोन में f/2.2 अपर्चर, फेस डिटेक्शन और लेजर ऑटोफोकस के साथ डुअल टेन एलईडी फ्लैश जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन हीसिलिकॉन किरिन 955 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

4- माइक्रोमैक्स डुअल 5 (कीमत-24,999 रुपये):

इसमें 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। पहला कैमरा मोनोक्रोम सेंसर और दूसरा कैमरा आरजीबी सेंसर के लिए है। कैमरा अपर्चर एफ/1.8, 6 एलीमेंट लेंस के साथ आता है। इसी के साथ प्रो मोड, अल्ट्रा एचडी मोड, मैक्रो शॉट जैसे मोड हैं। फोन से 4के अल्ट्रा एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग के अलावा 3डी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है। फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। फोन को पावर देने के लिए 3200 एमएएच की ली-पॉलीमर बैटरी दी गई है।

5- LG V20 (कीमत-40,990 रुपये):

इस फोन में f/1.8 अपर्चर के साथ 16 एमपी का प्राइमरी सेंसर और f/2.4 अपर्चर के साथ 8 एमपी का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही 5 एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 3200 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें,

ट्राई की रोक के बाद भी मिल रहा रिलायंस जियो समर सरप्राइज ऑफर

सरकारी सर्वेक्षण ने ही खोल डाली कॉल ड्रॉप पर दावों की पोल

वोडाफोन लाया इंटरनेशनल रोमिंग पर मुफ्त इनकमिंग, जानें प्लान डिटेल्स