#gocashfree ऑफर लाया स्नैपडील, ऑनलाइन पेमेंट करने पर मिल रहा खास डिस्काउंट
500 रुपये और 1000 रुपये के नोट बैन होने से ज्यादा परेशान होने की जरुरत नही है। दरअसल, ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील ग्राहकों को ऑनलाइन पेमेंट पर छूट दे रही है
नई दिल्ली। 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट बैन होने से ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है। दरअसल, ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील ग्राहकों को ऑनलाइन पेमेंट पर छूट दे रही है। स्नैपडील ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करना चाहती है, जिसके लिए कंपनी ने हैशटैग गो कैश फ्री (#gocashfree) ऑफर दिया है। इस ऑफर के तहत किसी भी बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। आपको बता दें कि यह डिस्काउंट ज्यादा से ज्यादा 500 रुपये दिया जाएगा। यह ऑफर डेस्कटॉप, मोबाइल और एप के जरिए शॉपिंग करने पर ही मिलेगा।
क्या है ऑफर?गो कैश फ्री ऑफर का लाभ कितनी भी राशि की खरीदारी पर उठाया जा सकता है। यह ऑफर केवल 10 नवंबर तक ही वैध है। आपको बता दें कि अगर यूजर ईएमआई के साथ कुछ खरीदते हैं तो भी उन्हें डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके लिए यूजर को पेमेंट करते समय बैंक ऑफर वाले बॉक्स पर टिक करना है। इसके बाद आपको 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। ध्यान रहे कि आपको ज्यादा से ज्यादा 500 रुपये का ही डिस्काउंट मिलेगा।
यह पहली बार नहीं है जब स्नैपडील ने ऐसी कोई सर्विस शुरु की हो। इससे पहले भी कंपनी ने पेमेंट विकल्प के लिए वॉलेट ऑन डिलिवरी की शुरुआत की थी, जिसके जरिए ग्राहक स्नैपडील के स्वामित्व वाले फ्रीचार्ज वॉलेट के जरिए खरीदारी कर सकते हैं। आपको बता दें कि कुछ कंपनियों के मोबाइल फोन छोड़कर बाकी सभी प्रोडक्ट पर इस ऑफर के तहत छूट मिलेगी।
यह भी पढ़े,
मोदी बने ब्रैंड इमेज, रिलाइंस जिओ के बाद पेटीएम ने अपने एड में छपवाई पीएम की तस्वीर
एयरटेल इंटरनेट पैक हो गया है खत्म, इस तरह बिल्कुल मुफ्त में पाएं 1.2जीबी डाटा