इस सॉफ्टवेयर के जरिए अब कर सकेंगे वॉयस मेसेज को भी एडिट
इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर कंप्यूटर के जरिये ऑडियो रिकॉर्डिंग में यूजर अपने वर्ड्स को एडिट कर सकेंगे
नई दिल्ली(जेएनएन)। हाल ही में व्हाट्सएप में एक फीचर जारी हुआ था जिसमें आपके भेजे हुए टेक्स्ट मेसेज को आप एडिट कर सकते है। लेकिन क्या आप जानते है कि आप अपने वॉयस मेसेज को भी जल्द एडिट कर सकेंगे। विशेषज्ञों ने एक ऐसा नया सॉफ्टवेयर बनाया है जिसका प्रयोग कर भेजे हुए वॉयस मेसेज को एडिट कर पाएंगे। इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर कंप्यूटर के जरिये ऑडियो रिकॉर्डिंग में यूजर अपने वर्ड्स को एडिट कर सकेंगे।
यह सॉफ्टवेयर अमेरिका के प्रिंसटन यूनिवर्सिटी के रिसर्चर ने डेवलप किया है। इस सॉफ्टवेयर का नाम ‘VoCo’ है। जिसके जरिये ह्यूमन वॉयस में हुए ऑडियो रिकॉर्डिंग में से आसानी से शब्द को हटाया या बढ़ाया जा सकेगा। सिर्फ इतना ही नहीं, इसके जरिये नए शब्दों को भी ऑडियो में जोड़ा जा सकेगा और इसे बोलने वाले की आवाज में मिला दिया जाता है। यह एडिट रिकॉर्डिंग में कहीं भी पता नहीं चलता है।
यह सिस्टम, खास आवाज को सीखने और फिर से उसे बनाने के लिए एक सोफेस्टिकेटेड एल्गोरिथ्म का इतेमाल करता है। इसकी सहायता से पॉडकास्ट और वीडियो में आवाज का संपादन आसानी से किया जा सकेगा। यह टेक्नोलॉजी रोबोटिक आवाज को नैचुरल बनाने में मदद करेगा जिससे यह पता लगाना मुश्किल होगा कि आवाज इंसानी नहीं है।
यह भी पढ़ें:
BSNL दे रहा है अनलिमिटेड डाटा ऑफर, जानिए और क्या है खासएप्पल के मेड इन इंडिया स्मार्टफोन्स जल्द स्टोर्स में होंगे उपलब्ध