Sony के नया स्मार्टफोन Pikachu की स्पेसिफिकेशन्स हुईं लीक, 21MP कैमरा के साथ एंड्रायड नॉगट पर करेगा काम
सोनी का नया हैंडेसट Pikachu बेंचमार्किंग साइट GFXBench पर स्पॉट किया गया है
नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सोनी MWC 2017 में अपने 5 नए हैंडसेट लॉन्च करने जा रही है। कंपनी पिछले साल लॉन्च किए गए XA और XZ स्मार्टफोन के अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च करेगी। इसी बीच सोनी का नया हैंडेसट Pikachu बेंचमार्किंग साइट GFXBench पर स्पॉट किया गया है। आपको बता दें कि Pikachu इस फोन का कोडनेम बताया जा रहा है। इस लिस्टिंग में फोन की कई स्पेसिफिकेशन्स लीक हुई हैं।
यह फोन मीडियाटेक हेलियो पी20 चिपसेट और 3जीबी रैम से लैस होगा। ग्राफिक्स के लिए इसमें डुअल कोर जीपीयू दिया गया होगा। इसमें 5 इंच की स्क्रीन होगी, जिसका रेजोल्यूशन 720p होगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 7 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया होगा। इसका कैमरा फुल एचडी वीडियो रिकार्डिंग करने में सक्षम है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करेगा।
इससे पहले सोनी G3112 के फीचर्स भी लीक हुए थे। यह फोन हेलियो पी20 चिपसेट से लैस होगा। वहीं, खबरों की मानें तो सोनी 4K रेजोल्यूशन के साथ स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। माना जा रहा है कि सोनी इस साल MWC 2017 में कई दिलचस्प प्रोडेक्ट लॉन्च कर सकती है। अब देखना ये होगा कि सोनी के प्रीमियम फ्लैगशिप हैंडसेट्स बाजार में मौजूद दूसरे हैंडसेट्स को टक्कर दे पाएंगे या नहीं।
यह भी पढ़े,
Nokia 6 स्मार्टफोन ने की भारत में एंट्री, ebay पर थर्ड पार्टी रीटेलर ने किया लिस्ट
MWC 2017 में लॉन्च होगा ये दमदार स्मार्टफोन, 8जीबी रैम होगी खासियत
Samsung Carnival सेल, 15900 रुपये के फोन पर मिल रहा 15000 रुपये तक का ऑफर