Move to Jagran APP

सोनी भारत में लॉन्च करेगी यूट्यूब बटन वाला रिमोट, जानें क्या होगा खास

खबरों की मानें को कंपनी किफायती मूल्य पर हाई-एंड अल्ट्रा हाई डेफिनेशन (4के) प्रौद्योगिकी लाने की तैयारी कर रही है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 08 May 2017 01:00 PM (IST)
Hero Image
सोनी भारत में लॉन्च करेगी यूट्यूब बटन वाला रिमोट, जानें क्या होगा खास

नई दिल्ली (जेएनएन)। जापान की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सोनी भारत में प्रीमियम टीवी सेगमेंट पर काफी ध्यान दे रही है। कंपनी इस सेगमेंट में भारतीय बाजार में अपनी पैठ जमाना चाहती है। कंपनी भारतीय लोगों के मुताबिक प्रोडेक्ट बनाने की कोशिश में है। खबरों की मानें को कंपनी किफायती मूल्य पर हाई-एंड अल्ट्रा हाई डेफिनेशन (4के) प्रौद्योगिकी लाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनी बॉलीवुड के रंगों और गानों को आधार बना रही है।

रिमोट में होगा यूट्यूब बटन:

सोनी इंडिया के प्रबंध निदेशक केनिचिरो हिबी ने बताया कि कंपनी इंटरनेट आधारित टीवी बनाना चाहती है। इस नए सेगमेंट में कंपनी टीवी के रिमोट पर यूट्यूब बटन देगी। साथ ही केनिचिरो हिबी ने यह भी कहा कि भारत एक बड़ा बाजार है। उनकी रिसर्च टीम भारतीय यूजर्स के टीवी देखने के तरीके या कार्यक्रमों आदि का अध्ययन कर रही है।

वहीं, इससे पहले कंपनी ने अपना नया ई इंक टैबलेट DPT-RP1 लॉन्च किया था। इसे 5 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसमें 13.3 इंच का डिस्प्ले का दिया गया है। साथ ही कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने दावा किया है कि इसे फुल चार्ज होने में करीब 5.5 घंटे का समय लगता है।

यह भी पढ़ें:

Sony Xperia X Ultra 6.4 इंच डिस्प्ले और 19 MP कैमरा के साथ हुआ लीक

नोकिया 3, 5, 6 और 3310 स्मार्टफोन्स भारत में आज हो सकते हैं लॉन्च, HMD ग्लोबल ने भेजे मीडिया इनवाइट

टेलिकॉम कंपनियों के लुभावने ऑफर्स की जांच करेगा ट्राई