Sony के इस स्मार्टफोन पर मिल रहा 8000 रुपये का बड़ा डिस्काउंट, 23 MP कैमरा है खासियत
सोनी ने Xperia XZ की कीमत में 8,000 रुपये की कटौती की है
नई दिल्ली। जापान की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सोनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xperia XZ की कीमत में 8,000 रुपये की कटौती की है। यह स्मार्टफोन कंपनी की वेबसाइट पर 41,990 रुपये में उपलब्ध है। यह फोन पिछले साल अक्टूबर में 49,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। हालांकि, यह साफ नहीं किया गया है कि कटौती कुछ समय के लिए की गई है या स्थाई रुप से। वहीं, ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया से यह फोन 39,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
एक्सपीरिया एक्सजेड की खासियत:
इस फोन में 6 एलीमेंट वाला एफ/ 2.0 सोनी जी लेंस और एक 23 मेगापिक्सल का एक्समोर आरएस सेंसर दिया गया है। इसके अलावा सोनी का अपना ‘बॉयॉन्ज फॉर मोबाइल’ इमेज प्रोसेसर मौजूद है। इस फोन का कैमरा सीएमओएस सेंसर फ्रेम में ऑब्जेक्ट के मूवमेंट को ट्रैक और प्रिडिक्ट करने में सक्षम है। ऐसे में ब्लर शॉट आने की संभावना न के बराबर है। इसके अलावा कैमरा लेजर ऑटोफोकस सेंसर ऑब्जेक्ट पर फोकस सही तरह से लॉक करने में मदद करता है। इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा कम रोशनी में फोटो खींचने वाले को होगा। वहीं, इसमें 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो एक्समोर आरएस सेंसर से लैस है। कंपनी का दावा है कि ये कैमरा दूसरे फ्लैगशिप स्मार्टफोन के सेल्फी कैमरे की तुलना में 2.6 गुना बड़ा है।
Sony Xperia XZ के फीचर्स:
इस फोन में 5.2 इंच की फुल-एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 की प्रोटेक्शन से लैस है। ये फोन स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। डुअल सिम सपोर्ट इस फोन में 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2900 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी 10 मिनट के चार्ज के बाद 5.5 घंटे तक का टॉक टाइम दे सकती है। इसमें यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी है।
यह भी पढ़ें,
जियो vs एयरटेल vs वोडाफोन vs आइडिया vs बीएसएनएल, यहां मिलेगी हर ऑफर की जानकारी
रिलायंस जियो टेलिकॉम इंडस्ट्री में धूम मचाने के बाद DTH सेवाओं में भी ला सकता है शानदार ऑफर्स