सोनी Xperia XZs आज से भारत में हुआ उपलब्ध, 13MP फ्रंट कैमरा से है लैस
सोनी का एक्सपीरिया XZs स्मार्टफोन आज भारत में ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध हो गया है
नई दिल्ली (जेएनएन)। सोनी ने पिछले हफ्ते भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन एक्सपीरिया XZs लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो गया था। सोनी एक्सपीरिया XZs की बिक्री मंगलवार यानि आज से भारत में शुरू हो चुकी है। यह स्मार्टफोन आइस ब्लू, ब्लैक और वार्म सिल्वर कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। लेकिन आज इस फोन को केवल वही उपभोक्ता खरीद सकते हैं, जिन्होंने इसके लिए प्री-बुकिंग कराई हो। भारतीय बाजार में सोनी Xperia XZs की कीमत 49,990 रुपये है।
याद दिला दें कि, कंपनी द्वारा एक्सपीरिया XZs को सबसे पहले MWC 2017 इवेंट में सोनी एक्सपीरिया XZ Premium, एक्सपीरिया XA1 और एक्सपीरिया XA1 अल्ट्रा के साथ पेश किया गया था। वहीं, भारतीय बाजार में लॉन्च के समय कंपनी द्वारा घोषणा की गई थी कि इस स्मार्टफोन के साथ 4,990 रुपये की कीमत का SRS-XB10 वायरलैस ब्लूटूथ स्पीकर मुफ्त में दिया जाएगा। इतना ही नहीं, इस फोन के साथ उपभोक्ताओं को Sony LIV का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलेगा, जिसकी कीमत 349 रुपये है।क्या है खास:
इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसका 19 MP मोशन आई कैमरा है, जो कि सुपर मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग के साथा आता है। जबकि सेल्फी लेने के लिए 13 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सोनी एक्सपीरिया XZs स्मार्टफोन, कंपनी के XZ स्मार्टफोन का ही एक छोटा वेरिएंट है। एक्सपीरिया XZs में 5.2 इंच का फुल HD (1080x1920 पिक्सल) ट्रिल्युमिनियस डिस्प्ले दिया गया है। सिंगल सिम वाला यह स्मार्टफोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर चलता है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 510 GPU और 4 GB रैम है। यह डिवाइस 32 GB और 64 GB के दो इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट में आती है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है।
बैटरी और कनेक्टिविटी:
सोनी एक्सपीरिया एक्सजेडएस में 2900 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस डिवाइस का डाइमेंशन 146x72x8.1 मिलीमीटर और वजन 161 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस + ग्लोनास, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी (यूएसबी 3.1) जैसे फ़ीचर हैं। इसके अलावा फोन में एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी है।
यह भी पढ़ें,
नोकिया 9 की कीमत हुई लीक, जाने 5 बड़े फीचर्स जो इस फोन को बनाते है खास
HTC ने अपने 2 स्मार्टफोन्स की कीमत में की बड़ी कटौती, HTC U Ultra पर 7000 रुपये का डिस्काउंट
ये कंपनी 103 रुपये में दे रही 2 महीनों के लिए अनलिमिटेड 4G डाटा