Move to Jagran APP

दिल्ली मेट्रो में करते है यात्रा, जल्द ही टोकन के झंझट से मिलेगा छुटकारा

दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने वाले जल्द ही टोकन खरीदने की परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं

By MMI TeamEdited By: Updated: Wed, 09 Dec 2015 05:28 PM (IST)
Hero Image

दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने वाले जल्द ही टोकन खरीदने की परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं| संभव है कि आने वाले दिनों में आप अपने मेट्रो सफर के लिए पैसे अपने पेटीएम वॉलेट से चुकाएं। डीएमआरसी द्वारा एक नए टोकन को टेस्ट किया जा रहा है जिसका इस्तमाल कर आप मेट्रो से सफर कर पाएंगे और किराये की रकम आपके पेटीएम वॉलेट से अपने आप कट जाएगी। ऐसे में आपको बार-बार मेट्रो कार्ड रीचार्ज कराने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी।

पढ़ें, स्मार्टफोंस के लिए फायरफॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम हाेगी बंद

फिलहाल पेटीएम कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा। हालांकि एक प्रतिनिधि के अनुसार डीएमआरसी के साथ पार्टनरशिप पर काम चल रहा है और इस संबंध में घोषणा आने वाले दिनों में की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पेटीएम और डीएमआरसी, इस समझौते की बारीकियों पर काम कर रहे हैं। अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

पढ़ें, आपके स्मार्टफोन का साउंड बढ़ाने में मदद करेंगे ये टिप्स

वैसे डीएमआरसी का ऑफर वर्ल्ड नाम का ऐप भी है। इस ऐप के जरिए आप अपने मेट्रो कार्ड का बैलेंस जान सकते हैं। इसके अलावा अपने कार्ड को ऑनलाइन रीचार्ज भी कर सकते हैं। डीएमआरसी की डीएमआरसी स्मार्टकार्ड के नाम से अपनी वेबसाइट भी है। यहां पर यूजर अपने मेट्रो कार्ड को ऑनलाइन रीचार्ज कर सकते हैं।