Move to Jagran APP

लीक हुई इन दो स्मार्टफोन्स की स्पेसफिकेशन्स, जानिए क्या है खास

शार्प एक्वास एस2 और मोटो जी5एस प्लस स्मार्टफोन्स की डिटेल्स लीक हुई हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 28 Jul 2017 11:00 AM (IST)
लीक हुई इन दो स्मार्टफोन्स की स्पेसफिकेशन्स, जानिए क्या है खास

नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन बाजार में आए दिन कोई न कोई हैंडसेट लॉन्च किया जाता है। बजट से लेकर हाई-रेंज तक कंपनियां यूजर्स के मुताबिक स्मार्टफोन लॉन्च करने की कोशिश करती हैं। वहीं, कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स भी हैं जिन्हें जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। इस पोस्ट में हम आपको दो अपकमिंग स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी डिटेल्स लीक हुई हैं। आपको बता दें कि स्मार्टफोन बाजार में जल्द ही बेजल लैस डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया जा सकता है। ऑनलाइन वेबसाइट वीबो के मुताबिक, शार्प कंपनी के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Aquos S2 की डिटेल्स सामने आई हैं। वहीं, लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला भी जल्द ही अपना मोटो जी5एस प्लस हैंडसेट पेश कर सकती है।

Sharp Aquos S2:

फोनएरीना के मुताबिक, Aquos S2 में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। साथ ही यह 4K रेजोल्यूशन डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और क्वालकॉम अल्ट्रासोनिक सेंसर्स दिए जा सकते हैं। यह फोन या तो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 या स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। रैम और स्टोरेज के आधार पर इसमें 4 जीबी और 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज देने के उम्मीद लगाई जा रही है। इस फोन की कीमत 2699 आरएमबी यानि करीब 25,600 रुपये हो सकती है।

Moto G5S Plus:

यह फोन मोटो जी5 प्लस का अपग्रेडेड वेरिएंट होगा। रिपोर्टस की मानें तो इस फोन में 5.5 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम दी जा सकती है। 64 जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ यह फोन एंड्रायड 7.1 नॉगट पर काम करेगा। फोन को पावर देने के लिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3000 एमएएच बैटरी दी जाने की उम्मीद है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी का ड्यूल रियर कैमरा और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिए जाने की उम्मीद लगाई जा रही है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह फोन 18,999 रुपये या 19,999 रुपये हो सकती है।

स्त्रोत: एंड्रायड अथॉरिटी

यह भी पढ़ें:

GST का असर: धीमी पड़ी स्मार्टफोन इंपोर्ट की रफ्तार, पहली बार शिपमेंट में गिरावट

स्मार्टफोन खरीदने का नहीं अभी सही समय, करें थोड़ा इंतजार, जल्द आने वाले हैं ये स्मार्टफोन

सैमसंग इंटेल को पछाड़ बनी नंबर वन कंप्यूटर चिप्स बनाने वाली कंपनी