सुनील भारती मित्तल एक बार फिर बने एयरटेल के चेयरमैन, 30 करोड़ रुपये मिलेगी सैलरी
सुनील भारती मित्तल फिर से 5 सालों के लिए कंपनी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। अब से सुनील मित्तल को चालू वित्त वर्ष में 30 करोड़ रुपये की सालाना सैलरी मिलेगी
भारत की सबसे बड़ी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी भारती एयरटेल के नए चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं। आपको बता दें कि सुनील भारती मित्तल को फिर से 5 सालों के लिए कंपनी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। अब से सुनील मित्तल को 30 करोड़ रुपये की सालाना सैलरी मिलेगी। हालांकि उनकी सालाना सैलरी 21 करोड़ रुपये है लेकिन इसके अलावा उन्हें नौ करोड़ रुपये ‘वेरिएबल पे’ भी मिलेंगे।
आपको बता दें कि कंपनी की सालाना बैठक में ये मंजूरी दी गई है कि सैलरी पैकेज में किसी भी तरह का लाभ शामिल नहीं होगा जो कि किसी भी वित्त वर्ष की स्थिर सैलरी का 50 प्रतिशत हिस्सा होता है।
कंपनी की सालाना रिपोर्ट के अनुसार, सुनील मित्तल को पिछले वर्ष 27.8 करोड़ का सैलरी पैकेज दिया गया था जिसमें 1.17 करोड़ रुपये के अन्य लाभ शामिल थे।
यह भी पढ़े,
खुशखबरी! 250 रुपये में एयरटेल दे रहा 10जीबी 4जी इंटरनेट डाटा
अब हर 4जी स्मार्टफोन यूजर को मिलेगा 3 महीने के लिए अमलिमिटेड डाटा, वॉयस कॉलिंग और एसएमएस