फोन के टूटने या चोरी होने पर भी नही करनी होगी चिंता, यह कंपनी देगी लाइफटाइम वारंटी के साथ फोन
टी-मोबाइल कंपनी अपना नया फोन जल्द ही लॉन्च करने वाली है जिस पर लाइफटाइम वारंटी और इंश्योरेंस मिलेगी
नई दिल्ली (जेएनएन)। अगर आपने कोई नया फोन खरीदा और वो कुछ ही समय बाद टूट जाए या चोरी हो जाए तो आप क्या करेंगे? टी मोबाइल नाम की कंपनी आपकी इन समस्याओं का समाधान लेकर आई है। यह कंपनी आपके फोन का इंश्योरेंस करती है। इंश्योरेंस के अंतर्गत फोन का चोरी होना, टूटना या वारंटी के बाद खराबी आने पर ठीक करा देना आदि शामिल होगा।
अंग्रेजी वेबसाइट एंड्रायड ऑथोरिटी की रिपोर्ट के अनुसार टी-मोबाइल कंपनी अपना नया फोन जल्द ही लॉन्च करने वाली है जिस पर लाइफटाइम वारंटी और इंश्योरेंस मिलेगी। आपको बता दें कि अगर आपने टी-मोबाइल कंपनी का फोन खरीदा है तो कंपनी आपका फोन टूटने पर आपको नया फोन देगी। इस फोन में टॉप मोबाइल के सभी लेटेस्ट फीचर्स मौजूद हो सकते है।
खबरों की मानें तो कंपनी अपने स्मार्टफोन को 600 डॉलर की कीमत (लगभग 38,565 रुपये) के साथ पेश कर सकती है। इसके अलावा कंपनी अपने ग्राहकों को जीरो-रेटेड स्ट्रीमिंग फीचर्स जैसे कि म्यूजिक फ़्रीडम और बिंग ऑन फीचर उपलब्ध कराने वाली है। इसके साथ ही कंपनी फोन के साथ अनलिमिटेड हाई स्पीड डाटा प्लान भी देने की तैयारी में है। हालांकि रिपोर्ट में इस बात की जानकारी नही दी गई है कि फोन की लॉन्चिंग कब तक होगी।
यह भी पढ़ें:
नहीं पड़ेंगी चार्जर और पावर बैंक की जरुरत, वाई फाई से चार्ज हो जाएगा स्मार्टफोन