Move to Jagran APP

BSNL दे रहा है अनलिमिटेड डाटा ऑफर, जानिए और क्या है खास

यह ऑफर नए और पुराने दोनों यूजर्स को मिलेगा

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Thu, 18 May 2017 10:35 AM (IST)
Hero Image
BSNL दे रहा है अनलिमिटेड डाटा ऑफर, जानिए और क्या है खास

नई दिल्ली(जेएनएन)। सार्वजनिक क्षेत्र की टेलिकॉम कंपनी BSNL ‘वर्ल्ड टेलीकम्यूनिकेशन एंड इंफॉर्मेशन सोसाइटी डे’ पर अपने यूजर्स के लिए एक धमाकेदार ऑफर लेकर आया है। कंपनी अपने यूजर्स को 3 दिन तक अनलिमिटेड 3G डाटा का ऑफर दे रही है। यह ऑफर यूजर्स को 333 रुपये के प्लान में उपलब्ध है। आपको बता दें कि यह ऑफर नए और पुराने दोनों यूजर्स को मिलेगा जिन्होंने ये प्लान लिया है।

क्या है यह ऑफर?

आपको बता दें कि कंपनी ने हाल ही में 333 रुपये का प्लान जारी किया था। इस प्लान के तहत ग्राहकों को 90 दिनों के लिए प्रति दिन 3GB 3G डाटा दिया जाता है। लेकिन कंपनी अब 3 दिन के लिए ग्राहकों को इस ऑफर में अनलिमिटेड डाटा दे रही हैं। लेकिन 3GB डाटा के समाप्त होते ही इसकी स्पीड 80Kbps हो जाएगी। कंपनी अपने यूजर्स को 17 से 19 मई तक अनलिमिटेड 3G डाटा का ऑफर दे रही है।

इसके अलावा BSNL ने हाल ही में एक नया प्रोमोशनल प्लान STV Combo 269 पेश किया है। यह प्लान केवल तमिलनाडु बीएसएनएल के प्रीपेड ग्राहकों के लिए ही पेश किया गया है। इसके तहत यूजर्स को 21 दिनों के लिए 1 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा।

क्या है STV Combo 269?

इस प्लान की कीमत 269 रुपये है। इसके तहत यूजर्स बीएसएनएल से बीएसएनएल नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाएगी। साथ ही अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 20 मिनट दिए जाएंगे। मिनट खत्म होने पर यूजर्स को 20 पैसे की दर से प्रति मिनट चार्ज देना होगा। हालांकि, वॉयस कॉलिंग केवल उसी सर्किल के लिए है जिस सर्किल का सिम है। अगर डाटा की बात की जाए तो इसमें 1 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। यह डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 128 Kbps हो जाएगी। डाटा की वैधता 21 दिनों की है। वहीं, इस प्लान की वैधता 17 मई से लेकर अगले 90 दिनों तक है।

यह भी पढ़ें:

एप्पल के मेड इन इंडिया स्मार्टफोन्स जल्द स्टोर्स में होंगे उपलब्ध

Xiaomi रेडमी नोट 4 पहली तिमाही में बना भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन

Xiaomi रेडमी नोट 4 पहली तिमाही में बना भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन