स्मार्टफोन खरीदने पर डाटा और कॉलिंग फ्री, बंडलिंग ऑफर्स का कमबैक
इस पोस्ट में हम आपको टेलिकॉम सेक्टर के पुराने बंडल डाटा ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। रिलायंस जियो की एंट्री के बाद से टेलिकॉम सेक्टर सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला विषय बन गया है। जियो की लॉन्चिंग के बाद से इस सेक्टर में कई बड़े बदलाव देखे गए हैं। बेहद कम समय में टैरिफ प्लान्स की कीमतों में भी काफी कमी आई है। साथ ही मुकेश अंबानी की कंपनी जियो 172 दिनों के अंदर ही 100 मिलियन यूजर्स को अपने साथ जोड़ने में भी कामयाब रही है। वहीं, जियो की फ्री सर्विसेस के चलते जो बाधाएं आ रही थीं वो भी अब खत्म हो चुकी हैं क्योंकि टेलिकॉम ऑपरेटर्स ने अपने पुराने बंडल स्मार्टफोन डाटा ऑफर्स के साथ वापसी की है।
स्मार्टफोन कंपनियों से जियो की साझेदारी:
साल 2003 में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए पूरी मार्किट में फ्री इनकमिंग वॉयस कॉल्स और सब्सिडाइज मोबाइल फोन्स लाकर हड़कंप मचा दिया था। लेकिन वर्तमान के हालात पहले से काफी अलग हैं। अब रिलायंस जियो इनफोकॉम मोबाइल फोन्स को सब्सिडाइज न कर स्मार्टफोन्स के साथ पार्टनरशिप कर फ्री डाटा ऑफर कर रहा है। रिलायंस जियो ने जियोनी, शाओमी, आसुस जैसे ब्रैंड्स से साझेदारी कर यूजर्स को 100 जीबी तक फ्री डाटा देने की पेशकश की है।
एयरटेल समेत दूसरी कंपनियां भी दे रही बंडल ऑफर:
अगर बात करें देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल की तो इस कंपनी ने भी माइक्रोमैक्स के साथ करार किया है। इसके तहत कैनवस 2 स्मार्टफोन खरदीने वाले यूजर्स को 600 मिनट फ्री कॉलिंग (किसी भी नेटवर्क पर) और 1 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। इसकी वैधता 1 साल की होगी। वहीं, दूसरी तरफ वोडाफोन इंडिया ने अमेजन के साथ पार्टनरशिप की है। इसके तहत यूजर्स को कई स्मार्टफोन्स के साथ 70 जीबी फ्री डाटा दिया जाएगा। अमेजन इंडिया के अलावा वोडाफोन ने नोकिया के साथ भी फ्री डाटा देने के लिए हाथ मिलाया है। इसके अलावा आइडिया सेल्यूलर ने चीन की कंपनी वीवो के साथ पार्टनरशिप की है। इसके तहत नए सब्सक्राइबर्स को फ्री डाटा दिया जाएगा।
इन ऑफर्स को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि यह सभी पार्टनरशिप टेलिकॉम ऑपरेटर्स द्वारा यूजर्स को बनाए रखने का और नए यूजर्स को जोड़ना के लिए है।
यह भी पढ़ें:
70 सालों तक नॉनस्टॉप एंटरटेनमेंट की स्टोरेज कैपेसिटी के साथ आएगी इंटेल की नई SSD