ये कंपनी 103 रुपये में दे रही 2 महीनों के लिए अनलिमिटेड 4G डाटा
टेलीनॉर ने नए ग्राहकों के लिए FRC 103 प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत 103 रुपये के पहले रिचार्ज पर 90 दिनों तक वॉयस कॉलिंग और 60 दिनों तक अनलिमिटेड 4जी डाटा दिया जाएगा
नई दिल्ली। रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया और बीएसएनएल के बाद नार्वे की कंपनी टेलीनॉर भी मैदान में आ गई है। टेलीनॉर ने नए ग्राहकों के लिए FRC 103 प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत 103 रुपये के पहले रिचार्ज पर 90 दिनों तक वॉयस कॉलिंग और 60 दिनों तक अनलिमिटेड 4जी डाटा दिया जाएगा। आपको बता दें कि यह प्लान कुछ ही सर्किल्स के लिए उपलब्ध है।
FRC 103 की डिटेल्स:इसमें नए यूजर्स को 25 रुपये का टॉकटाइम दिया जाएगा। साथ ही लोकल और एसटीडी कॉल के लिए 25 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज लिया जाएगा। इस प्लान की वैधता 90 दिनों की है। इसा सीधा मतलब यह है कि यूजर्स को 3 महीने तक वॉयस कॉलिंग में रेट कटर के लिए कोई रिचार्ज नहीं कराना होगा। वहीं, 60 दिनों की वैलिडिटी के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड 4जी डाटा दिया जाएगा। इसमें यूजर्स को प्रतिदिन 2 जीबी डाटा दिया जाएगा।
खबरों की मानें तो टेलीनॉर का यह नया प्लान बीएसएनएल के 339 रुपये के प्लान की तरह है। इस प्लान में यूजर को हर रोज 2 जीबी डाटा दिया जाता है। यानि यूजर्स को 56 जीबी डाटा प्रति महीने दिया जा रहा है। साथ ही फ्री ऑन नेट कॉलिंग भी दी जाएगी। इसका मतलब यूजर्स बीएसएनएल टू बीएसएनएल मुफ्त कॉलिंग कर पाएंगे। जबकि दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए हर दिन 25 फ्री मिनट दिए जाएंगे। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी।
यह भी पढ़ें,
जियोनी को नए A1 सेल्फी फोन के लिए मिले 150 करोड़ के ऑर्डर
सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्रो मिल रहा 2500 रुपये से भी कम कीमत में, अमेजन दे रहा बंपर ऑफर
सैमसंग से लेकर सोनी तक इन 11 स्मार्टफोन्स की कीमत में हुई 15000 रुपये से ज्यादा की कटौती