इन स्मार्टफोन हैक्स पर नहीं कर पाएंगे विश्वास, आपका फोन ही हैक करेगा आपकी जानकारी
आपका स्मार्टफोन ही आपकी सारी जानकरियों को हैक कर सकता है
नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या आपकी कोई भी निजी जानकारी महज कुछ क्लिक्स में ही हैक की जा सकती है। आपके फोन में कई ऐसे सेंसर होते हैं जो किसी भी जानकारी को हैक करने में बड़ा रोल निभाते हैं। चाहें बैंक का पासवर्ड सेव करने की बात हो या फिर फोटोज सेव करने की, हर कोई स्मार्टफोन में ही अपनी निजी जानकारी सेव करके रखता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस फोन में आप अपने पासवर्ड, फोटोज जैसी अहम चीजें रखते हैं वो कभी-कभी खतरनाक भी साबित हो सकता है?
फोन का टिल्ट सेंसर बताएगा क्या करेंगे टाइप:क्या आप जानते है कि फोन में एक टिल्ट सेंसर होता है जो आपके कंप्यूटर की जानकारी को हैक कर सकता है। कई फोन्स में मोशन सेंसिटिविटी फीचर होता है जो आपके कंप्यूटर मे टाइप हो रहे शब्दों को चुरा सकता है। हो सकता है कि आपका कोई दोस्त आपकी निजी जानकारी चुराना चाहता है और वो अपना फोन आपकी डेस्क पर रख दें। ऐसा करने से आप कंप्यूटर पर जो भी काम कर रहे होंगे वो सभी जानकारी उसका फोन चुरा लेगा। अगर आप अपने कंप्यूटर पर ऑनलाइन कोई पेमेंट कर रहे हैं, तो आपके अकाउंट की डिटेल, पासवर्ड आदि सभी कुछ कॉपी किया जा सकता है।
क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स को कर सकता है हैक:
क्या आप जानते हैं कि स्मार्टफोन की मदद से आपके क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स हैक हो सकती है। आपके स्मार्टफोन में एक सेंसर लगा होता है जिसकी मदद से ये काम आसान है। आपको बता दें कि इसके लिए स्मार्टफोन से निकलने वाली वेब्स का सहारा लिया जाता है। आपके फोन का सेंसर कुछ इस तरह काम करता है कि जब आप अपनी क्रेडिट कार्ड को स्मार्टफोन के पास लेकर जाते है तो आपका स्मार्टफोन कार्ड की पूरी डिटेल बता देता है।
यह भी पढ़ें:
बजट से लेकर फ्लैगशिप तक इस महीने मार्किट में उतरेंगे ये दमदार स्मार्टफोन्स
मोबाइल में बिना नेटवर्क के भी कर सकते है कॉल, अपनाएं ये तरीका