Move to Jagran APP

रिलायंस पर दूसरी टेलीकॉम कंपनियों ने धावा बोला, टेस्ट कनेक्शन्स बंद करने को कहा

रिलायंस के खबरों में बने रहने और ग्राहकों को अपने ऑफर्स से आकर्षित करते देख शायद दूसरी कंपनियों को खतरा महसूस होने लगा है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 10 Aug 2016 01:50 PM (IST)
Hero Image

रिलायंस के खबरों में बने रहने और ग्राहकों को अपने ऑफर्स से आकर्षित करते देख शायद दूसरी कंपनियों को खतरा महसूस होने लगा है| देश की टॉप टेलीकॉम कंपनियों ने रिलायंस जियो इंफोकॉम पर पहला सीधा हमला बोल दिया है। उन्होंने दूरसंचार विभाग से अनुरोध किया है कि मुकेश अंबानी की इस कंपनी से तुरंत कहा जाए कि वह 15 लाख लोगों को दिए गए सभी कनेक्शन बंद कर दें क्योंकि वह टेस्ट कनेक्शन्स के नाम पर पूरी सर्विस मुहैया कराकर नियमों का कथित उल्लंघन कर रही है।

टेलीकॉम लॉबी ग्रुप सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) द्वारा दूरसंचार सचिव जे एस दीपक को 8 अगस्त को लिखे गए लेटर में कहा गया है कि लाइसेंस की मौजूदा शर्तें फ्री वॉयस और डाटा सर्विसेज का इतनी बड़ी संख्या में ट्रायल करने की इजाजत नहीं देती हैं और जियो तो पूरी सर्विस दे रही है। भारती एयरटेल, वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेलुलर की सदस्यता वाले COAI के डायरेक्टर जनरल राजन मैथ्यूज ने कहा, 'यह कोई टेस्ट नहीं है। यहां तो टेस्ट की आड़ में पूरी सर्विस दी जा रही है। इससे नियमों का उल्लंघन हो रहा है। इस हरकत से इंटरकनेक्शन यूसेज चार्ज की व्यवस्था, नॉन-प्रिडेटरी प्राइसिंग, निष्पक्ष प्रतिस्पर्द्धा जैसे नीतिगत नियमों को नुकसान हो सकता है।'

जियो इसी महीने अपनी कमर्शियल सर्विसेज शुरू करने वाली है। जियो ने आधिकारिक तौर पर कहा था कि उसकी फ्री वॉयस और डाटा सर्विसेज का इस्तेमाल अभी करीब 15 लाख यूजर कर रहे हैं और ऐसा टेस्ट के चरण में किया जा रहा है और आने वाले महीनों में इसे पूरी तरह से कमर्शियल सर्विसेज में अपग्रेड किया जाएगा।

COAI ने लेटर में कहा है, 'जियो ने तो दूसरी ऑपरेटरों के सब्सक्राइबर्स को पोर्ट कराने की कोशिश भी की है, जबकि यह प्री-लॉन्च टेस्ट पीरियड है।'

यह भी पढ़े,

बीएसएनएल मना रहा Month of Broadband , ग्राहकों को मिलेगा आकर्षक तोहफा

लाइफ विंड 3 और फ्लेम 8 4G बजट स्मार्टफोन एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध

अमेजन ग्रेट इंडियन सेल का तीसरा और आखिरी दिन, मिलेगा 10 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट