सैमसंग गैलेक्सी S8 और S8 प्लस 7 अप्रैल से प्री-ऑर्डर के लिए होगा उपलब्ध
सैमसंग गैलेक्सी एस8 की कुछ जानकारी लीक हुईं हैं। इन लीक्स के मुताबिक, इस फोन में बड़ी स्क्रीन, बेहतर बैटरी, आईरिस स्कैन समेत कई नए फीचर्स आने की संभावना है
नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्मता कंपनी सैमसंग 29 मार्च को गैलेक्सी एस8 हैंडसेट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस स्मार्टफोन की कुछ जानकारी लीक हुईं हैं। इन लीक्स के मुताबिक, इस फोन में बड़ी स्क्रीन, बेहतर बैटरी, आईरिस स्कैन समेत कई नए फीचर्स आने की संभावना है। इकनॉमिक टाइम्स की एक खबर के मुताबिक, 7 अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच इन दोनों फोन्स की प्री बुकिंग की जा सकेगी। जबकि खरीदारी के लिए यह स्मार्टफोन 21 अप्रैल से उपलब्ध कराया जाएगा। तो चलिए आपको leaked फीचर्स के बारे में बता देते हैं।
1. दो साइज: मिंग-ची कुओ की केजीआई सिक्योरिटी रिपोर्ट के मुताबिक, गैलेक्सी एस8 दो साइज में आएगा। पहला मॉडल 5.8 इंच डिस्पले के साथ आएगा। वहीं, दूसरा मॉडल 6.2 इंच की स्क्रीन के साथ आएगा। दोनों ही वेरिएंट OLED डिस्पले और WQHD+ रेजोल्यूशन (2960×2400) से लैस होंगे।
2. गैलेक्सी एस8 में नहीं होगा होम बटन: मैशेबल में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, लीक हुई तस्वीरों में होम बटन नहीं दिया गया है। लेकिन इसमें वर्चुअल होम बटन दिया गया है, जो होम बटन जैसा ही काम करेगा।
#Samsung - #GalaxyS8 - Crystal clear new Galaxy S8 and Galaxy S8+ pictures https://t.co/uUN97hdOlN pic.twitter.com/hf29B6NDQH
— /LEAKS (@Slashleaks) 6 March 2017
3. आईरिस स्कैनर: सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 की तरह एस8 में भी आईरिस स्कैनर दिया गया होगा। इसकी मदद से यूजर अपनी आंखों के जरिए फोन को अनलॉक कर पाएंगे।
4. डेस्कटॉप फीचर: BGR की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह फोन डेस्कटॉप फीचर के साथ आएगा। इसके जरिए यूजर्स अपने फोन को डॉक से कनेक्ट कर पाएंगे। इससे फोन डेक्सटॉप से कनेक्ट हो जाएगा और एंड्रायड एप्स को डेस्कटॉप पर चलाया जा सकेगा।
5. कलर्स: कुओ कि रिपोर्ट के मुताबिक, डिवाइस के बैक पैनल पर ग्लास केस 7 कलर वेरिएंट गोल्ड, सिल्वर, ब्राइट ब्लैक, मैट ब्लैक, ब्लू, ऑर्किड और पिंक में उपलब्ध होगा।
6. बेहतर बैटरी लाइफ: पहले वेरिएंट में 3000 एमएएच की बैटरी दी जाने की उम्मीद है। वहीं, दूसरे वेरिएंट में 3500 एमएएच बैटरी दिए जाने की उम्मीद है।
यह भी पढ़े,
गूगल ने बनाई स्मार्टफोन से कनेक्ट होने वाली ये अनोखी जैकेट, जानें क्या हैं खासियतें
मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन आज भारत में होगा लॉन्च, 12 एमपी कैमरा और 3 जीबी रैम से हो सकता है लैस
BSNL ने लॉन्च किया रिलायंस जियो से भी सस्ता प्लान, मात्र 156 रुपये में मिल रहा है 7 जीबी डाटा