इन सभी कंपनियों को सैमसंग ने दी करारी मात, 2016 की पहली तिमाही में ही बिके 8.15 करोड़ स्मार्टफोन- रिपोर्ट
बुधवार को जारी आईसी इनसाइट्स की रिपोर्ट के मुताबिक स्मार्टफोन बाजार में सैमसंग कंपनी बाजी मारती दिखाई दे रही है
बुधवार को जारी आईसी इनसाइट्स की रिपोर्ट के मुताबिक स्मार्टफोन बाजार में सैमसंग कंपनी बाजी मारती दिखाई दे रही है। रिपोर्ट बताया गया है कि 2016 की पहली तिमाही में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन सैमसंग के ही बेचे गए हैं, और तो और इस साल के आखिरी तक करीब 32 करोड़ फोन बेचने में भी ये कंपनी कामयाब हो सकती है। अब तक सैमसंग 8.15 करोड़ स्मार्टफोन बेचे हैं।
पढ़े, अब आप सुन सकते हैं 1 लाख से भी ज्यादा गाने वो भी बिल्कुल मुफ्तआपको बता दें कि सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचने वाली कंपनियों में चीन की 8 कंपनियां शुमार हैं। रिपोर्ट की मानें तो चीन की कंपनी हुवावे तीसरे स्थान पर, ओप्पो चौथे स्थान पर, शाओमी पांचवें पर, विवो छठे पर, जेडटीई आठवें पर, लेनोवो नौवें पर, टीसीएल 10वें पर और मीजू 11वें पर है। इसके अलावा सोनी, माइक्रोसॉफ्ट और कूलपैड जैसी कंपनियों को लिस्ट से बाहर का रास्ता देखना पड़ा। वहीं, अगर ओवरऑल स्मार्टफोन बिक्री की बात करें तो आईसी इनसाइट्स के मुताबिक, स्मार्टफोन की कुल वैश्विक बिक्री इस साल 5 प्रतिशत से बढ़कर 1.5 अरब होने की उम्मीद है जो पिछले साल 1.43 अरब थी।