Move to Jagran APP

आंखों के इशारे पर अनलॉक होगा iPhone, आइरिस स्कैनिंग होगी सबसे बड़ी खासियत

आइरिस स्कैनिंग नए आइफोन की सबसे बड़ी खासियत होगी। अपने नए आइफोन के लिए कंपनी ने साधन जुटाने शुरू कर दिए हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 13 Feb 2017 06:19 PM (IST)
आंखों के इशारे पर अनलॉक होगा iPhone, आइरिस स्कैनिंग होगी सबसे बड़ी खासियत

नई दिल्ली। हाल ही में अपना 10वां जन्मदिन मनाने वाली एप्पल कंपनी नए तरह के आइफोन पर काम कर रही है। ये आइफोन यूजर की आंख के इशारों पर लॉक और अनलॉक होंगे। जानकारी के मुताबिक, जल्द लांच होने वाले iPhone 8 में यह फीचर होगा। ओएलईडी पैनल की मदद से इस फीचर को मूर्त रूप दिया गया है। एप्पल ने बड़ी मात्रा में ये पैनल सैमसंग से खरीदे हैं। इस आइफोन में वायरलैस चार्जिंग की सुविधा भी होगी।

इस आइफोन के जरिए कंपनी आइरिस तकनीकी को भूनाने की कोशिश करेगी। कंपनी सूत्रों ने बताया है कि आइरिस स्कैनिंग नए आइफोन की सबसे बड़ी खासियत होगी। अपने नए आइफोन के लिए कंपनी ने साधन जुटाने शुरू कर दिए हैं। सप्लायर्स को ट्रायल प्रोडक्शन के लिए कहा जा चुका है। हालांकि, इन आइफोन का उत्पादन मार्च तक ही शुरू हो पाएगा।

गूगल से पिछड़ गई है एप्पल: बीते दिनों गूगल इस साल का सबसे लोकप्रिय ब्रांड बन चुका है। गूगल ने अपने कॉम्पटीटर एप्पल को पीछे छोड़ पहला स्थान हासिल कर लिया है। ब्रांड फाइनेंस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल दुनिया का सबसे महंगा ब्रांड है, जिसकी ब्रांड वैल्यू साल 2017 में 109.4 बिलियन डॉलर यानी करीब 7194 अरब रुपये है।

यह भी पढ़े,

रिलायंस जिओ इफेक्ट: 10 साल में पहली बार आईडिया को लगा ये बड़ा झटका

मोटोरोला लॉन्च करेगा कलरफुल Moto Mod, LED लाइट इस तरह करेगी काम

Asus Zenfone 3s Max खरीद सकते हैं मात्र 2500 रुपये प्रति महीना में, नहीं देना होगा कोई ब्याज