इस वर्ष दूसरी तिमाही में लांच होगा OnePlus3
इस वर्ष के जून माह में स्पेशल व आकर्षक डिजायन के साथ OnePlus 3 लांच होने वाला है।
By Monika minalEdited By: Updated: Sat, 27 Feb 2016 02:39 PM (IST)
OnePlus ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 2 पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया था और इस वर्ष के जून माह में स्पेशल व आकर्षक डिजायन के साथ OnePlus 3 लांच होने वाला है।
सीनेट की रिपोर्ट के अनुसार, OnePlus के सह-संस्थापक कार्ल पे ने 2016 के दूसरी तिमाही में OnePlus 3 के लांचिंग की घोषणा की है। इस स्मार्टफोन का डिजायन नया और चौंकाने वाला होगा।अब भारत में बिना इंवाइट मिलेगा OnePlus X कंपनी ने बताया, ‘OnePlus 3 अमेरिका व दूसरे बाजारों में बिना लॉक के ही बेचा जाएगा। कंपनी सीधे खुद ही OnePlus को बेचेगी। चीनी टेक कंपनी फोन को बेचने के लिए एक नए 'बेटर बायिंग प्रोसेस' शुरू कर सकती है, जिसके बारे में अभी कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है।' OnePlus की ओर से इस हैंडसेट के लिए कोई शिपिंग चार्ज नहीं है और PayPal के अलावा क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट स्वीकार करेगी।
13 मेगापिक्सल कैमरा और 2,525mAh बैटरी के साथ वनप्लस एक्स शैम्पेन एडिशन उपलब्ध पिछले महीने ही कंपनी के सह-संस्थापक पे ने कंपनी के फोरम पर बयान दिया था कि कंपनी हर लॉन्च के साथ ग्राहकों की मांग और उम्मीदों के बारे में बहुत कुछ सीख रही है। हालांकि, उन्होंने जोर देकर कहा कि इनवाइट सिस्टम कंपनी की रणनीति का अहम हिस्सा है। पे ने बताया कि OnePlus 2 को लॉन्च के चार महीने बाद बिना इनवाइट के उपलब्ध कराया था।