Move to Jagran APP

4G LTE नेटवर्क यूजर्स के लिए जितना फायदेमंद उतना ही खतरनाक, जानें क्यों?

हैकर्स आपके कॉल और एसएमएस का एक्सेस प्राप्त कर लेते हैं, तो उनके लिए काफी आसन हो जाता है उसे पासवर्ड को रीसेट करना

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Tue, 15 Aug 2017 06:00 PM (IST)
Hero Image
4G LTE नेटवर्क यूजर्स के लिए जितना फायदेमंद उतना ही खतरनाक, जानें क्यों?

नई दिल्ली (जेएनएन)। मौजूदा समय में 4G LTE बाजार में उपलब्ध सबसे तेज मोबाइल इंटरनेट बैंड है। इसका फायदा यूजर्स को कॉलिंग और इंटरनेट के इस्तेमाल के समय मिलता है। 4G LTE आपके इंटरनेट को हाई स्पीड देता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 4G LTE जितना आपके लिए फायदेमंद है उतना ही खतरनाक।

चीन की अग्रणी सुरक्षा कंपनी 360 टेक्नोलॉजी के यूनीकॉर्न टीम के शोधकर्ताओं ने 4G LTE नेटवर्क में CSFB (सर्किट स्विच्ड फॉलबैक) में एक जोखिम के संभावित खतरे को दिखाते हुए बताया कि, कैसे हैकर्स विक्टिम की जानकारी के बिना उनके कॉल और एसएमएस रिकॉर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। नेवादा में हुए हैकर शिखर सम्मेलन ब्लैकहैट यूएसए 2017 और DEF कॉन में "घोस्ट टेलिफोनीस्ट" के रूप में जाना जाने वाला अटैक को प्रस्तुत किया गया था।

सीएसएफबी (सर्किट स्विच्ड फ़ॉलबैक) क्या है?

आम तौर पर यूजर्स इंटरनेट और टेलीकम्यूनिकेशन नेटवर्क की पूरी प्रक्रिया से परिचित नहीं होते हैं। LTE प्रदाताओं के लिए SFSB अंतरिम समाधान है, जो कॉल पूरा करने के लिए या टेक्स्ट मैसेज भेजने के लिए 3G या 2G नेटवर्क के भरोसे रहते हैं।

किसी भी नेटवर्क से कनेक्ट करते समय पूरे प्रक्रिया के दौरान फोन के पहचान को साबित करने के लिए एक ऑथेंटिकेशन कोड भेजना होता है, लेकिन जब कोई डिवाइस 4G LTE नेटवर्क से एक निचले नेटवर्क पर स्विच करता है तो कोई प्रमाणीकरण नहीं किया जाता है। ऑथेंटिकेशन के अभाव में हैकर्स विक्टिम के कॉल्स और एसएमएस तक के एक्सेस हासिल कर लेते हैं। यह प्रक्रिया सिर्फ 60 सेकंड में पूरा होता है।

Facebook logo

यह यूजर्स को कैसे प्रभावित करता है?

अधिकतर ऑनलाइन सेवाओं की ओर से उठाए गए उन्नत सुरक्षा उपायों के लिए हमें धन्यवाद देना चाहिए। यूजर्स के बैंकिंग या उनके सोशल मीडिया अकाउंट को साइन करने से पहले उनके फोन में एक ऑथेंटिकेशन कोड भेजा जाता है।

जब हैकर्स आपके कॉल और एसएमएस का एक्सेस प्राप्त कर लेते हैं, तो उनके लिए काफी आसन हो जाता है उसे पासवर्ड को रीसेट करना। हैकर्स आपके अकाउंट की सेटिंग को रिसेट कर फोन में ओटीपी जनरेट कर आसानी से आपके अकाउंट को हैक कर सकता है।

कैसे करें बचाव:

"यूनिकोर्न टीम वायरलेस सुरक्षा शोधकर्ता हुआंग लिन ने बताया,"हमने मोबाइल कम्युनिकेशंस एलायंस (जीएसएमए) के लिए ग्लोबल सिस्टम को इस कमजोरी के बारे में जानकारी दी है।"

यह भी पढ़ें:

जल्द ही जियो बढ़ाएगा रेट, बाकी कंपनियां भी करेंगी घाटे की भरपाई: रिपोर्ट

कॉल, डाटा और ब्रॉडबैंड को लेकर सरकार बनाएगी नए नियम, वर्किंग ग्रुप का होगा गठन

एप्पल और गूगल ने अपने प्ले स्टोर से हटाई 300 से ज्यादा एप्स, जानें वजह