Move to Jagran APP

नोकिया 3310 से भी कम कीमत में उपलब्ध है यह 5 स्मार्टफोन, जानिए क्या है खास

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में नोकिया 3310 की कीमत से भी कम दाम में कई फोन्स मौजूद हैं

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Sun, 28 May 2017 05:00 PM (IST)
Hero Image
नोकिया 3310 से भी कम कीमत में उपलब्ध है यह 5 स्मार्टफोन, जानिए क्या है खास

नई दिल्ली(जेएनएन)। लंबे इंतजार के बाद यूजर्स की पहली पसंद रहने वाला नोकिया 3310 फोन 18 मई से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। कंपनी ने नए नोकिया 3310 को 3310 रुपये की कीमत के साथ पेश किया है। लेकिन भारतीय स्मार्टफोन बाजार में इस कीमत से भी कम दाम में कई स्मार्टफोन्स मौजूद हैं। तो आइये जानते हैं ऐसे कुछ स्मार्टफोन्स के बारे में।

Lava A67
कीमत: 3,599 रुपये

फ्लिपकार्ट के बिग 10 सेल में लावा A67 स्मार्टफोन पर 30 फीसदी कैशबैक दिया जा रहा है। फोन में 5 इंच डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन में 512 MB रैम और 4 GB स्टोरेज मौजूद है।

LYF FLAME 7
कीमत: 2,099 रुपये

रिलायंस Jio ऑफर के तहत इस फोन को 1400 रुपये में दे रहा है। इस फोन में 4 इंच का WVGA डिस्प्ले दिया गया है। फोन 1 GB रैम और 8 GB स्टोरेज से लैस है। इसके अलावा इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Micromax Bolt Q381
कीमत: 3,499 रुपये

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर यह फोन एक्सचेंज ऑफर के तहत 3 हजार रुपये में उपलब्ध है। फोन के फीचर्स पर नजर डालें तो, फोन में 1 GB रैम, 8 GB स्टोरेज मौजूद है। साथ ही फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा भी है।

Karbonn A55
कीमत : 1,999 रुपये

इस फोन के व्हाइट कलर वेरिएंट में छूट मिल रही है। छूट के बाद यह फोन 1,999 रुपये में उपलब्ध है। लावा A55 स्मार्टफोन में है 4 इंच का डिस्प्ले, 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1 GB रैम और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है।

Micromax Bolt A24
कीमत: 2,095 रुपये

फ्लिपकार्ट बिग 10 सेल में यह स्मार्टफोन 30 फीसदी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। माइक्रोमैक्स बोल्ट A24 स्मार्टफोन में है 2.80 इंच का 480x640 पिक्सल डिस्प्ले, 1 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर, 256 MB रैम और 0.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है।

यह भी पढ़ें:

शाओमी Mi मैक्स 2 में हो सकती है 5349 mAh बैटरी, जानें और क्या होगा खास

इस बार हाथ से निकल गया शाओमी का Redmi 4, तो 30 मई को मिलेगा दोबारा मौका

एप्पल ने एंड्रायड पर लॉन्च किया यह अटैक, जानें विस्तार से