Move to Jagran APP

ये हैं साल 2017 में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले स्मार्टफोन्स

इस पोस्ट में हम आपको उन स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो 2017 में सबसे ज्यादा सर्च किए गए हैं

By Ankit DubeyEdited By: Updated: Thu, 13 Jul 2017 02:30 PM (IST)
Hero Image
ये हैं साल 2017 में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली (जेएनएन)। भारतीय बाजार में इस वक्त कई कंपनियों के स्मार्टफोन्स मौजूद हैं और युवा इनकी ओर आकर्षित भी हो रहे हैं। हर दूसरे दिन किसी कंपनी का नया स्मार्टफोन या तो लॉन्च किया जाता है या फिर पेश किया जाता है। जिस वक्त यह लॉन्च होते हैं उस समय इंटरनेट में ग्राहक इनके रिव्यू पढ़ना शुरू कर देते हैं। लोग इनके बारे में इंटरनेट के जरिए गूगल और सोशल साइट्स पर सर्च करना ज्यादा शुरू कर देते हैं। आज हम आपको अपनी इस खबर में बताने जा रहे हैं उन स्मार्टफोन्स के बारे में जिन्हें साल 2017 में सबसे ज्यादा सर्च किया गया है।

1. सैमसंग गैलेक्सी S8:

यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। इसमें 1440x2960 पिक्सल वाला 5.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। 4 जीबी रैम वाले इस स्मार्टफोन में 12 एमपी का प्राइमरी और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

2. आईफोन 8:

साल 2017 का यह मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन है जिसे इस साल इंटरनेट पर काफी सर्च किया गया है। एप्पल आईफोन 8 को 1080X1920 पिक्सल वाले 5 इंच डिसप्ले के साथ पेश किया जा सकता है। कंपनी इसे iOS 10 ऑपरेटिंग सिस्टम और 32 जीबी, 128 जीबी और 25 6जीबी वेरिएंट के साथ लॉन्च कर सकती है। शानदार फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 एमपी+12 एमपी प्राइमरी ड्यूल कैमरा और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ ही इसमें 2390 एमएएच की बैटरी भी दी जाएगी।

3. नोकिया एज:

नोकिया का यह स्मार्टफोन 7.0 एंड्रायड नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 1080X1920 पिक्सल वाली 5.5 इंच की स्क्रीन लगाई गई है। 3880 एमएएच की बैटरी के साथ इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 23 एमपी प्राइमरी कैमरा और सेल्फी के लिए 5 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है।

4. वनप्लस 5:

इस स्मार्टफोन में 1080X1920 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। वनप्लस 5 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ एंड्रायड 7.1.1 नॉगट पर चलता है। कंपनी ने इसे 6 जीबी रैम/64 जीबी और 8 जीबी रैम/128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ उतारा है। बैटरी बैकअप के लिए इसमें 3300 एमएएच की बैटरी लगाई गई है। DSLR क्वालिटी वाली फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 एमपी+20 एमपी ड्यूल लेंस प्राइमरी कैमरा और 16 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है।

5. आईफोन 7 प्लस:

कंपनी ने इसे 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी वेरिएंट में उतारा है। इसमें 1080X1920 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन वाला 5.5 इंच 3D टच डिस्प्ले दिया गया है। यह एप्पल A10 फ्यूजन क्वाडकोर प्रोसेसर से लैस है। यह फोन पानी और धूल प्रतिरोधी है। इसमें 2900 एमएएच की बैटरी लगाई गई है। इसके साथ ही इसमें 12 एमपी OIS के साथ आईसाइट प्राइमरी कैमरा और 7 एमपी फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।

6. शाओमी रेडमी नोट 4:

शाओमी के इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच वाला फुल HD 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दिया गया है। यह एड्रेनो 506 GPU के साथ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रेगन 625 14nm प्रोसेसर पर चलता है। यह स्मार्टफोन 2 जीबी/3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी वेरिएंट में उतारा गया है। इस स्मार्टफोन को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इस स्मार्टफोन में PDAF के साथ 13 एमपी रियर कैमरा और 5 एमपी के साथ फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप के लिए इसमें 4100 एमएएच की बैटरी लगाई गई है।

यह भी पढ़ें:

13000 रुपये तक के भारी डिस्काउंट पर बिक रहे स्मार्टफोन, जानिए कहां हैं ऑफर

जियो, एयरटेल या आइडिया कौन सा प्लान सबसे सस्ता और बेहतर, यहां जानिए

साइबर अटैक में अहम भूमिका निभाता है सोशल मीडिया, जानें कैसे रहे सुरक्षित