स्मार्टफोन के लिए खरीदना है मजबूत मोबाइल कवर, ये हैं 299 रुपये से कम में उपलब्ध ऑप्शन्स
स्मार्टफोन के लिए मजबूत बैक कवर खरीदने के लिए अब आपको ज्यादा पैस खर्च करने की जरुरत नहीं है। ऑनलाइन मिल रहे कई विकल्प
नई दिल्ली (जेएनएन)। कॉलिंग से लेकर ई-मेल्स तक और डाटा सेव करने से लेकर चैटिंग तक लगभग हर काम स्मार्टफोन से किया जाने लगा है। स्मार्टफोन को वायरस से बचाने के लिए जितना जरुरी एंटीवायरस है उतना ही जरुरी फोन कवर भी है। अगर कभी आपका फोन गलती से गिर जाता है तो फोन कवर लगा होने से ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचता।
अगर आपका फोन ज्यादा महंगा है तो जाहिर है कि आप उसमें एक अच्छा और मजबूत कवर लगाना चाहेंगे जिससे फोन सुरक्षित रहे। यह जरुरी नहीं कि अच्छा और मजबूत कवर महंगा ही आए। इन्हें कम कीमत में भी खरीदा जा सकता है। इसी के चलते हम आपको कुछ स्मार्टफोन कवर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो 299 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं। इन्हें ऑनलाइन खरीदा जा सकता है।
एप्पल आईफोन 6:
इस फोन के लिए ऑनलाइन नॉइज बैक कवर मौजूद है। इसकी कीमत 249 रुपये है। यह स्मार्टफोन कवर 75 फीसद के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। यह कवर फोन को स्क्रैच आदि से सुरक्षित रखता है।
मी रेड्मी नोट 4:
यह फोन काफी लोकप्रिय है। इसे कई यूजर्स इस्तेमाल कर रहे हैं। इस फोन को सुरक्षित रखने के लिए 249 रूपये में स्मार्टफोन कवर खरीदा जा सकता है। यह भी ऑनलाइन उपलब्ध है।
मी ए1:
इस फोन का बैक कवर भी ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। मी ए1 के लिए नॉइज बैक कवर 249 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह कवर फोन को स्क्रैच आदि से सुरक्षित रखता है।
सैमसंग गैलेक्सी जे3 प्रो:
सैमसंग के इस फोन का कवर ऑनलाइन 75 फीसद डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। इसे 249 रुपये में खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें:
दिवाली के बाद भी स्मार्टफोन्स पर मिल रहा डिस्काउंट, 299 रुपये में स्मार्टफोन खरीदने का मौका
इस वर्ष दिवाली के साथ स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट और ऑफर्स की सौगात नहीं होगी खत्म