Move to Jagran APP

शाओमी, एचटीसी और वनप्लस जल्द बाजार में लॉन्च करेंगे ये स्मार्टफोन्स, जानें फीचर्स

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो ये नए स्मार्टफोन्स जल्द ही मार्किट में दस्तक देने वाले हैं, जानिए इनके बारे में

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 23 Oct 2017 12:30 PM (IST)
Hero Image
शाओमी, एचटीसी और वनप्लस जल्द बाजार में लॉन्च करेंगे ये स्मार्टफोन्स, जानें फीचर्स

नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन बाजार जल्द ही नए हैंडसेट लॉन्च किए जाने की तैयारी में है। खबरों की मानें तो चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी अपने नए रेडमी नोट 5 पर काम कर रही है। इस फोन को चीन की सर्टिफिकेशन साइट टीना पर देखा गया है। वहीं, एचटीसी ने BrilliantU के साथ मार्किट में वापसी का एलान किया है। कंपनी 2 नवंबर को एचटीसी यू सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इसके साथ ही चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस भी अपना नया हैंडसेट 5T लॉन्च कर सकती है।

शाओमी रेडमी नोट 5:

इस फोन को टीना पर MET7/MEE7 कोडनेम के साथ लिस्ट किया गया है। इसमें 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 5.99 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया जाएगा। यूनिबॉडी मेटल डिजाइन से बने इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है। खबरों की मानें तो इसमें स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.2 नॉगट पर काम करेगा। यह फोन 3 और 4 जीबी रैम वैरिएंट के साथ पेश किया जाएगा। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी भी दी जा सकती है।

कैमरा:

फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगपिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया होगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। यह फोन ब्लैक, रोज गोल्ड, व्हाइट, ब्लू, रेड, ग्रे और सिल्वर कलर वैरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। इसे नवंबर तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

एचटीसी यू सीरीज:

खबरों की मानें तो कंपनी यू सीरीज के दो हैंडसेट एचटीसी यू11 प्लस और एचटीसी यू11 लाइफ पर काम कर रही है। जहां एचटीसी यू11 प्लस फ्लैगशिप स्मार्टफोन हो सकता है। वहीं, एचटीसी यू11 लाइफ मिडरेंज सेगमेंट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एचटीसी यू11 प्लस में 5.99 इंच डिस्प्ले दिया गया होगा जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1440 x 2880 होगा। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 होगा। एक बेंचमार्किंग वेबसाइट पर हुई लिस्टिंग के मुताबिक, इस फोन में 4 जीबी रैम और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया होगा। यह फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करेगा।

एचटीसी यू11 लाइफ की बात करें तो इसमें 5.2 इंच डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर दिया गया होगा। साथ ही 3 और 4 जीबी रैम वैरिएंट में इसे पेश किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है।

वनप्लस 5टी के फीचर्स:

खबरों की मानें तो वनप्लस 5टी को दिसंबर में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 6 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 हो सकता है। इसमें पतले बेजल दिए जा सकते हैं। इसके साथ ही इस फोन में वनप्लस 5 जैसा ही ड्यूल रियर कैमरा, स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और अन्य फीचर्स दिए जा सकते हैं। साथ ही इसे भी 6 और 8 जीबी रैम के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें 128 जीबी की स्टोरेज दी जाने की उम्मीद है। इस फोन के बारे में ज्यादा जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है।

यह भी पढ़ें:

स्मार्टफोन के लिए खरीदना है मजबूत मोबाइल कवर, ये हैं 299 रुपये से कम में उपलब्ध ऑप्शन्स

दिवाली के बाद भी स्मार्टफोन्स पर मिल रहा डिस्काउंट, 299 रुपये में स्मार्टफोन खरीदने का मौका

इस वर्ष दिवाली के साथ स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट और ऑफर्स की सौगात नहीं होगी खत्म